राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विराटनगर: युवाओं ने छेड़ा जवानपुरा पंचायत में स्वच्छता अभियान - सामुदायिक स्वच्छता अभियान का आयोजन

जयपुर के विराटनगर के ग्राम पंचायत जवानपुरा में सामुदायिक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय युवाओं ने सामुदायिक श्रमदान कर सार्वजनिक जगहों को साफ-सफाई की.

Community cleanliness campaign, सामुदायिक स्वच्छता अभियान का आयोजन
पंचायत जवानपुरा में सामुदायिक स्वच्छता अभियान का आयोजन

By

Published : Feb 23, 2020, 2:00 PM IST

विराटनगर (जयपुर). स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत जवानपुरा में सामुदायिक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय युवाओं ने सरपंच जयराम पलसानिया की अध्यक्षता और भाजपा नेता पवन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 4 घंटे तक सामुदायिक श्रमदान किया.

पंचायत जवानपुरा में सामुदायिक स्वच्छता अभियान का आयोजन

सफाई अभियान के बारे में सरपंच जयराम पलसानिया ने बताया कि प्रत्येक रविवार को युवाओं की ओर से ग्राम पंचायत जवानपुरा में सफाई अभियान किया जाता है. इसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर सफाई की जाती है.

यह भी पढ़ें-नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने अभिनय से दिया पेड़ और संस्कृति बचाने का संदेश

वहीं भाजपा नेता पवन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में सभी को सहयोग करना चाहिए, क्योंकि अगर ग्राम पंचायत में साफ-सफाई रहेगी, तो इससे लोग स्वस्थ रहेंगे.

उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्तर पर सफाई अभियान को हमें जनजागृति के माध्यम से सभी को जागरूक करना चाहिए. इस दौरान स्थानीय युवाओं ने ग्राम पंचायत जवानपुरा के मुख्य बाजार, सड़क और सार्वजनिक स्थान को साफ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details