जयपुर. लोकसभा चुनाव में टिकटों को लेकर घमासान जारी है. कई सीटें ऐसी हैं जहां पार्टी नेता मौजूदा सांसद का विरोध कर रहे हैं ऐसे में कुछ की सीट बदलने की भी चर्चा जोरों पर है. इसी बात का सबसे अधिक घमासान बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को लेकर भी मचा हुआ है.
सांसद और केन्द्रीय मंत्री से दूरी के चलते भाजपा के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी ने भाजपा छोड़ने की घोषणआ कर रखी है. मोदी की कैबिनेट में राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल को फिर से बीकानेर से मैदान में उतारने की तैयारी का विरोध भाटी कर रहे थे. अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. लेकिन यह मसला यहीं नहीं थम रहा. भाटी के इस्तीफे का असर बीकानेर से सवा चार सौ किलोमीटर दूर बाड़मेर में भी दिखाई देने लगा है.
दरअसल बीकानेर में कांग्रेस की बढ़ती मजबूती और भाजपा पार्टी के भीतर जारी गुटबाजी के चलते इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वहां से सांसद की सीट को बदला जा सकता है. चूंकि अर्जुन राम मेघवाल भाजपा के कद्दावर चेहरे हैं और पीएम मोदी के करीबी हैं तो उनका टिकट काटा जाना मुमकिन नहीं ऐसे में उन्हें किसी और सीट पर प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बात का असर बाड़मेर दिख रहा है.