जयपुर. हाल ही में भाजपा में शामिल हुए गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अब पूरी तरह भाजपाई रंग में रंगे नजर आने लगे हैं. बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कर्नल ने भाजपा के चुनावी प्रचार रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा और मंत्री मुकेश दाधीच भी मौजूद रहे.
प्रचार रथ से होगा मोदी की योजनाओं का बखान...विधानसभा क्षेत्रों में दिखाए जाएंगे वीडियो - कर्नल बैंसला
गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा के चुनावी प्रचार रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा और मंत्री मुकेश दाधीच भी मौजूद रहे.
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने 26 रथों को भाजपा की झंडी दिखाकर रवाना किया. इस तरह के 65 मोबाइल रथ पूरे प्रदेश में भेजे गए हैं. जिनको पहले लोकसभा सीटों पर प्रचार का जिम्मा दिया है. इसके बाद ये रथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2 से 3 दिन रुक कर प्रचार करेंगे.
इन मोबाइल रथों से प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े कुछ वीडियो भी इसमें प्रचारित किए जाएंगे. ताकि केंद्र में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सके.