राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Car accident in Jaipur: दो काराें में आमने-सामने की भिड़ंत, दो की मौत, तीन अन्य गंभीर घायल - Speeding cars collided with each other in Jaipur

जयपुर के जोबनेर रोड पर रामजीपुरा के पास गुरुवार को आमने-सामने से आ रहीं दो कारें टकरा (Car accident in Jaipur) गईं. भिड़ंत इतनी तेज थी कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रेनवाल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

Speeding cars collided with each other in Jaipur
दो काराें में आमने-सामने की भिड़ंत, दो की मौत, तीन अन्य गंभीर घायल

By

Published : Jul 14, 2022, 6:59 PM IST

जयपुर.जिले के रेनवाल के जोबनेर रोड पर रामजीपुरा के पास गुरुवार काे दो काराें में आमने-सामने की टक्कर हाे (Car accident in Jaipur) गई. इस दुर्घटना में दो लाेगाें की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एसएमएस रैफर किया गया है.

थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान सीताराम कुमावत व सुमन देवी के रूप में हुई है. सीताराम परिवार के साथ अपने बीमार मामा से मिलने जोबनेर जा रहा था. हादसे में सीताराम का पुत्र आशीष व पत्नी आशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में दूसरी कार में सवार लक्ष्मीपुरा निवासी राम नारायण यादव भी घायल हो गया. घायलों को रेनवाल राजकीय हॉस्पिटल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को रेफर कर दिया गया. दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक सीताराम भाई के साथ महाराष्ट्र में मार्बल का काम करता था. उसे शुक्रवार को महाराष्ट्र जाना था. इसलिए वह पत्नी, साली व बच्चे के साथ मामा से मिलने जा रहा था.

पढ़ें:Road Accident in Bharatpur : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details