कोटपूतली.पनियाला से नांगल चौधरी रोड पर पुराने आरटीओ नाके के पास शनिवार को सुबह एक भीषण हादसा हो गया. जिसमें एक बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे नंबर 48 के समीप कोटपूतली से नांगल चौधरी की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत हुई. जिसके कारण लंबा जाम भी लग गया और दर्जनों यात्री घायल भी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार, बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई.