जयपुर. प्रदेश में चल रही शीतलहर को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर ने बच्चों को एक बार फिर राहत दी है. स्कूल समय में बदलाव करते हुए कलेक्टर ने बच्चों को सुबह 10:00 बजे से पहले स्कूल नहीं बुलाने की निर्देश दिए हैं. इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) ने रविवार शाम को आदेश जारी किया है. 16 से 18 जनवरी तक जयपुर जिले के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित होंगे. वहीं, अजमेर में कक्षा 5वीं तक की छुट्टी घोषित की गई है, जबकि अन्य कक्षाएं सुबह 10 बजे से संचालित होंगे.
कलेक्टर ने साफ तौर पर जयपुर जिले के सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने के लिए पाबंद किया है. आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने वाले स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीडीईओ जयपुर के आदेश के बाद जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल अब सुबह 10:00 से 4:00 के बीच संचालित होंगे. आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों की शिकायत करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. 0141-2704293 नंबर पर आदेश की अवहेलना की शिकायत की जा सकती है.