राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में बनेगा सुविधाओं से युक्त इको फ्रेंडली कोचिंग हब, 67 हजार वर्गमीटर जमीन पर होगा इसका निर्माण - jaipur housing board news

जयपुर में प्रताप नगर के सेक्टर 16 में 67 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कोचिंग हब बनाने का निर्णय लिया गया है. जल्द ही इस कोचिंग हब की डीपीआर और डिजाइन तैयार करवाई जाएगी. बुधवार को परियोजना समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

जयपुर में कोचिंग हब, coaching hub in jaipur

By

Published : Oct 24, 2019, 10:20 AM IST

जयपुर.जिले में कोचिंग छात्रों और कोचिंग संस्थानों को उचित शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने की दृष्टि से प्रताप नगर के सेक्टर 16 में 67 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कोचिंग हब बनाने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से लिया गया है. जल्द ही इस कोचिंग हब की डीपीआर और डिजाइन तैयार करवाई जाएगी. बुधवार को परियोजना समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. मुख्यालय पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता आवासन मंडल के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने की.

जयपुर में बनेगा सुविधाओं से युक्त इको फ्रेंडली कोचिंग हब

बता दें कि यह कोचिंग हब लगभग 50 से 60 हजार विद्यार्थियों के लिए बनवाया जाएगा. जो सभी सुविधाओं से युक्त इको फ्रेंडली कोचिंग हब होगा. इस कोचिंग हब में कोचिंग सेंटर के अलावा कंप्यूटर सेंटर, ई-लाइब्रेरी, प्रशासनिक भवन, व्यवसायिक मॉल, फूड कोर्ट, कॉन्फ्रेंस हॉल, बैंक, हॉस्टल, गेस्ट हाउस साइकिल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक, चिकित्सा, बस स्टैंड, इनडोर-आउटडोर खेल और पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी.

पढ़ें: सीकर में ऑनर किलिंग: प्रेमी-युगल की हत्या कर शव पहाड़ियों में फेंका, 2 दिन पहले हुआ था अपहरण

वहीं इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से फायर सेफ्टी मेजर और सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ दूसरी दुर्घटनाओं से बचाव और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर में बिखरे हुए विभिन्न छोटे-बड़े कोचिंग संस्थान बिना उपयुक्त सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की पालना के छोटी गलियों में अनाधिकृत रूप से संचालित हैं. जिनके कारण सड़कों पर पार्किंग, यातायात और प्रदूषण का अनावश्यक दबाव रहता है. साथ ही विद्यार्थियों को अपेक्षित शैक्षणिक वातावरण नहीं मिल पाता है. लेकिन इसके बाद कोचिंग छात्रों को खासी राहत मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details