जयपुर.जिले में कोचिंग छात्रों और कोचिंग संस्थानों को उचित शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने की दृष्टि से प्रताप नगर के सेक्टर 16 में 67 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कोचिंग हब बनाने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से लिया गया है. जल्द ही इस कोचिंग हब की डीपीआर और डिजाइन तैयार करवाई जाएगी. बुधवार को परियोजना समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. मुख्यालय पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता आवासन मंडल के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने की.
बता दें कि यह कोचिंग हब लगभग 50 से 60 हजार विद्यार्थियों के लिए बनवाया जाएगा. जो सभी सुविधाओं से युक्त इको फ्रेंडली कोचिंग हब होगा. इस कोचिंग हब में कोचिंग सेंटर के अलावा कंप्यूटर सेंटर, ई-लाइब्रेरी, प्रशासनिक भवन, व्यवसायिक मॉल, फूड कोर्ट, कॉन्फ्रेंस हॉल, बैंक, हॉस्टल, गेस्ट हाउस साइकिल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक, चिकित्सा, बस स्टैंड, इनडोर-आउटडोर खेल और पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी.