जयपुर. दौर-ए-महंगाई के बीच राजस्थान सरकार ने एक राहत का एलान किया है. शनिवार को गहलोत सरकार ने आम उपभोक्ता को राहत देते हुए सीएनजी और पीएनजी की दरों में कटौती की है. नई दरों के हिसाब से 4 से 8 रुपए तक की प्रति किलो पर राहत मिल सकेगी. इसके बाद कोटा, कूकस, ग्वालियर और शिवपुर के साथ-साथ नीमराणा के ग्राहकों को 9 अप्रैल से इस राहत का फायदा मिल सकेगा. प्रदेश सरकार के स्टेट गेम कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस की दरों में शनिवार को कमी का एलान किया था. ताकी महंगाई से परेशान लोगों को राहत मिल सके.
यहां मिलेगी यह राहतःरविवार से लागू होने वाली दरों के बाद राजस्थान के कूकस और नीमराना में सीएनजी 6 रुपए प्रति किलो, तो कोटा में 8 रुपए तक सीएनजी की दरों में राहत मिलेगी. पीएनजी की दरों में 4 रुपए की राहत मिलेगी. नई दरों के लागू होने के बाद सीएनजी पेट्रोल की तुलना में 45 फीसदी तक सस्ती हो जाएगी. जबकि डीजल की तुलना में दरों में करीब 15 फीसदी का फर्क आएगा. वहीं बात करें पीएनजी और एलपीजी की, तो यह राहत 25 प्रतिशत तक मिल सकेगी. अप्रैल से लागू होने वाली दरों के हिसाब से नीमराणा में और कूकस में 89 प्रति किलो के भाव से CNG उपलब्ध होगी.