जयपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एमबीसी वर्ग के बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम गहलोत ने 7 विभागों में 46 अतिरिक्त पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 7 विभागों की प्रक्रियाधीन भर्तियों में अति पिछड़ा वर्ग यानि एमबीसी के लिए 46 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी है.
गहलोत की इस स्वीकृति से अति पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल सकेगा. एमबीसी वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से अब तक 1060 अतिरिक्त पद सृजित किए जा चुके हैं.
सीएम गहलोत ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वाणिज्य कर, कार्मिक, आबकारी, आयुर्वेद और कृषि विभागों में 35 अतिरिक्त पदों की कार्योत्तर स्वीकृति दी है. इनमें कार्मिक विभाग में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 4, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में प्रवर्तन निरीक्षक का एक, वाणिज्य कर विभाग में कनिष्ठ वाणिज्य कर अधिकारी के 4 और कर सहायक के 6, आबकारी विभाग में आबकारी निरीक्षक ग्रेड द्वितीय के एक, आयुर्वेद विभाग में कनिष्ठ आयुर्वेद नर्स और कंपाउंडर के 16 साथ ही कृषि विभाग में कनिष्ठ सहायक के 3 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति सम्मिलित है.