जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से 18 नवंबर को बाल गोपाल योजना की शुरुआत की (CM to launch Bal Gopal Yojana) जाएगी. इससे जुड़ा कार्यक्रम सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस योजना की शुरुआत करेंगे. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 60 लाख बच्चे इस योजना के दायरे में आएंगे. उन्हें मिड डे मील के साथ दूध पिलाया जाएगा.
प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सेहत सुधारने के लिए मिड डे मील खाने के साथ एक ग्लास दूध (बाल गोपाल योजना) पिलाने की घोषणा की थी. अब गहलोत सरकार 18 नवंबर को बाल गोपाल योजना की शुरुआत करने जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने साल 2022-23 की बजट घोषणा में योजना के तहत कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन डिब्बे का गर्म दूध उपलब्ध कराने का एलान किया था.