जयपुर. प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था और भीलवाड़ा जिले में नाबालिग लकड़ी के टुकड़े करके भट्टी में जलाने के मामले में राजनीति लगातार गर्म होती जा रही है. नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा को मुद्दा बनाते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने गए बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई. पुलिस की ओर से किए गए इस लाठीचार्ज पर बीजेपी के नेताओं ने तीखा पलटवार किया.
OSD लोकेश शर्मा का पलटवार : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि महिलाओं की अस्मत का मुद्दा उठाने पर राजस्थान में लोकतंत्र लाठियां खा रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा लाठियों से आवाज नहीं दबेगी. उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश की बहाल कानून व्यवस्था के आंकड़ों के साथ कहा कि महिलाओं के खिलाफ 71 प्रतिशत अपराध बढ़े हैं. बीजेपी के आरोपों पर सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश को बदनाम करने की साजिश रच रही है.
पढ़ें. BJP Protest in Jaipur : पुलिस ने बरसाई लाठियां, वाटर कैनन से खदेड़ा, बीजेपी बोली- सरकार कितने जुल्म करे, अब रुकने वाले नहीं
लोकतंत्र लाठियां खा रहा है :भाजपा युवा मोर्चा पर हुए लाठीचार्ज पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने भाजयुमो पर लाठीचार्ज करवा कर तानाशाही का विरोध करने वालों को डराने की एक और शर्मनाक कोशिश की है. पुलिस का काम इतना भर रह गया है कि विपक्षियों की निगरानी करो, उनसे बर्बरता करो और जेल में डाल दो. राजस्थान में लोकतंत्र लाठियां खा रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची और कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज कर उन्हें हिरासत में लेना युवाओं की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास है.
महिलाओं के खिलाफ 71 प्रतिशत अपराध बढ़े :उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तुलना नहीं हो रही है. बस बार-बार गृहमंत्री के नाते नैतिक जिम्मेदारी याद दिलवा रहे, लेकिन आप हैं कि प्रदेश के हालात पर आंख बंद किए हुए हैं. क्या आपको प्रदेश की रोती बिलखती अबलाओं की चीत्कार सुनाई नहीं देती? पूनिया ने सीएम गहलोत से कहा कि आपके शासन में 10 लाख 92 हजार से अधिक मुकदमे दर्ज होना यह बताता कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जनता भयभीत है, कानून का राज खत्म हो चुका है.
अपराधों की लंबी फेहरिस्त : भीलवाड़ा जिले में एक मासूम का गैंगरेप कर भट्टी में झोंक देना इस बात का प्रमाण है और आप राजधर्म से दूर भागते हैं. राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर हैं, महिला अत्याचार के एक लाख 51 हजार से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. 6337 दुष्कर्म की घटनाएं इसी कांग्रेस शासनकाल में हुई हैं, महिलाओं के खिलाफ 71 प्रतिशत अपराध बढ़े हैं. भीलवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर, करौली, अलवर, भरतपुर इत्यादि तमाम जिलों में अपराधों की लंबी फेहरिस्त है. राजस्थान की जनता हरीश जाटव, योगेश जाटव, कन्हैयालाल, कृष्णा वाल्मीकि की वीभत्स हत्या के जख्म नहीं भूल सकती.
पढ़ें. Lathicharge in Jaipur : ABVP और पुलिस आमने-सामने, छात्रों ने किया पथराव तो पुलिस ने बरसाई लाठी
बदनाम करने की साजिश :उधर बीजेपी नेताओं और ख़ास तौर पर उपनेता प्रतिपक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत OSD लोकेश शर्मा ने कहा कि कानून का राज तब खत्म होता है, जब अपराध हों लेकिन पुलिस कार्रवाई न करे. राजस्थान में तत्काल, निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई होती है. यही नहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार मामले दबाती नहीं है, बल्कि गंभीरता के साथ तुरंत प्रभावी कार्रवाई करती है. लोकेश शर्मा ने प्रदेश में अपराधों के दर्ज होने में हो रही बढ़ोतरी को मुद्दा बनाने पर भी भाजपा नेता को घेरा.
घायलों का चल रहा इलाजःपुलिस की और से युवा मोर्चा पर किए गए लाठीचार्ज में करीब 6 कार्यकर्ता घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. घटना के बाद अस्पताल में घायलों से मिलने के लिए सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर मनीष पारीक सहित कई भाजपा के नेता अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना और डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली.
बहन-बेटियां कर रही सुरक्षा की मांग : इस दौरान पूर्व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ लाठियों की भाषा से समझाना जानती है, जबकि प्रदेश की बहन-बेटियां उनसे सुरक्षा की मांग लगातार कर रही है. सुमन शर्मा ने कहा कि पुलिस ने जो आज लाठियां युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर बरसाई है, अगर यही सख्ती अपराधियों पर दिखा दे तो आज प्रदेश की बहन-बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करतीं.