जयपुर. राजस्थान की राजनीति में फिर उथल पुथल शुरू हो गई है. पायलट के बयान के बाद राजस्थान सरकार में फिर से सियासत गरमा गई है. आज जैसे ही सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना गुलाम नबी आजाद से की और कांग्रेस आलाकमान से नोटिस पाने वाले तीनों नेताओं पर कार्रवाई की मांग की तो सियासी भूचाल आ गया.
पायलट के बयान देने के साथ ही मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेट्री कुलदीप राका को कटघरे में खड़ा किया. दिव्या मदेरणा इस बार प्रताप सिंह खाचरियावास के पक्ष में आ खड़ी हुईं. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सचिन पायलट पर यह तंज कसा (Gehlot osd tweet on Sachin Pilot) तो अब मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट किया है. उन्होेंने लिखा कि ठहरे हुए पानी पर कंकर न मारे कोई, वरना हलचल मच जाएगी.