राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जांचेंगे राजस्थान पुलिस का रिपोर्ट कार्ड - अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राजस्थान पुलिस का रिपोर्ट कार्ड जांचने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंच अपराध समीक्षा बैठक लेंगे.बैठक में प्रदेश के प्रत्येक जिले की अपराधों के आंकड़ों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।

मुख्यमंत्री गहलोत पुलिस मुख्यालय पहुंकर अधिकारियों की बैठक लेंगे

By

Published : Jun 11, 2019, 10:12 AM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के बारे में भी महत्वपूर्ण विचार विमर्श करेंगे. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद यह पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे. और डीजीपी कपिल गर्ग सहित तमाम आला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक लेंगे.

मुख्यमंत्री गहलोत पुलिस मुख्यालय पहुंकर अधिकारियों की बैठक लेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 11:00 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे. जिसके बाद अपराध समीक्षा बैठक की शुरुआत की जाएगी. बैठक को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और डीजीपी कपिल गर्ग सहित तमाम आला अधिकारियों ने होमवर्क करके एक रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के अपराधों के आंकड़ों का पूरा विवरण दिया गया है. बैठक में डीजीपी कपिल गर्ग, डीजी लॉ एंड ऑर्डर एमएल लाठर, डीजी भूपेंद्र सिंह सहित तमाम एडीजी व आला अधिकारी भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details