राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने सादगी से मनाया जन्मदिन - वैभव गहलोत

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने रविवार को अपना 39वां जन्मदिन बेहद सादगी से मनाया. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनके आवास पर पहुंचकर वैभव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

कांग्रेस नेता वैभव गहलोत को समर्थकों ने जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

By

Published : Jun 2, 2019, 8:52 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और एआईसीसी के सदस्य वैभव गहलोत ने रविवार को अपना 39वां जन्मदिन बेहद सादगी से मनाया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने सबसे पहले सुबह उठकर अपने पिता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और माता सुनीता गहलोत के चरण स्पर्श कर दिन की शुरुआत की. वहीं आज दिनभर मुख्यमंत्री आवास पर वैभव को शुभकामनाएं देने वालों और समर्थकों का तांता लगा रहा.

कांग्रेस नेता वैभव गहलोत को समर्थकों ने जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

किसी ने वैभव गहलोत को पुष्प गुच्छ देकर तो किसी ने उनका मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. शुभकामनाएं देने वालों में विधायक मुरारी लाल मीणा, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेश चौधरी और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल थे.

वहीं जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से भी कई कांग्रेस नेताओं ने जयपुर पहुंचकर वैभव गहलोत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत ने जोधपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से चुनाव हार गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details