जयपुर.रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए त्योहार खुशियां लेकर आ रहा है. क्योंकि इस बार दिवाली रोजगार वाली होने जा रही है. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में हजारों नौकरियों का एलान करेंगे. पहली 75 हजार नौकरियों के नियुक्ति पत्र दीपावली पर दिए जाएंगे. मोदी सरकार की ये योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पसंद नहीं आ रही (CM Gehlot targets PM Modi employment scheme) है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की योजना उनके समझ से परे है. अपने किए हुए वादे पर तो केंद सरकार फेल हो गई. अब योजना को लांच करने के लिए खुद प्रधानमंत्री को सामने आना पड़ रहा है.
मोदी सरकार घबरा गई है: सीएम गहलोत ने कहा कि वह तो इतने घबरा गए हैं कि और भी डिफेंस में आ गए हैं. 10 लाख नौकरी देने की बात हो रही है, लेकिन 8 साल तक रोजगार मिला नहीं. अब हालत ये हो रहे हैं कि प्रधानमंत्री को खुद योजना लांच करनी पड़ रही है. केन्द्र सरकार कह रही है हम 10 लाख नौकरियां देंगे, 75 हजार की प्रक्रिया पहले चरण में होगी. गहलोत ने कहा कि इनके कई फैसले हैं, जो हमें पसंद नहीं आ रहे हैं.
पढ़ें:Good News: राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल-2022 हुआ लागू, अब मिलेगा इतना मानदेय