जयपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को गणपति प्लाजा में स्थित लाकर के ऑफिस पहुंचे और काला धन होने के आरोप लगाते हुए धरना दिया. शाम होते-होते उस ऑफिस में इनकम टैक्स की कार्रवाई भी हो गई. बहरहाल लॉकर से क्या कुछ मिला, यह सामने आना बाकी है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कहा कि केंद्र सरकार और किरोड़ी लाल मीणा की यह मिलीभगत है कि सरकार की बदनामी कैसे हो.
गहलोत ने कहा कि किसके लॉकर में क्या है, हमें इससे क्या मतलब, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा मीडिया को लेकर वहां पहुंच गए और धरना दे दिया. यह उनकी फितरत है. उन्होंने जिंदगी भर यही काम किया है कि कैसे न्यूज में बना रहा जाए. गहलोत ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा और उनके आदमी ईडी ऑफिस जाकर झूठी-सच्ची शिकायतें करती हैं, जिससे ईडी को कार्रवाई का मौका मिलता है. गहलोत ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा का यह काम कोई नया नहीं है. अपराधी हो तो चाहे जो कार्रवाई करें ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई लेकिन निर्दोष लोगों को पॉलीटिकल कारण से तंग करना हमें स्वीकार नहीं.