जयपुर.भाजपा के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट को लेकर कि गई टिप्पणी अब उनके लिए गले की फांस बन गई है. इस पर सीएम अशोक गहलोत ने जवाब देते हुए कहा है कि राजेश पायलट का अपमान कर भाजपा वायुसेना के बलिदान का अपमान कर रही है.
सचिन पायलट ने कल इस मामले में अपनी बात रखते हुए राजेश पायलट के वायु सेवा में कमीशन होने की डेट का सर्टिफिकेट जारी कर अमित मालवीय पर एक सेना के पूर्व अधिकारी पर गलत आरोप लगाने की कही. इसके साथ ही पायलट ने यह भी कहा की उनके पिता राजेश पायलट ने बम जरूर बरसाए थे, लेकिन वह 1971 की लड़ाई में पाकिस्तानियों पर. सचिन पायलट की बयान के बाद आज पूरे दिन सोशल मीडिया पर देश में 'अमित मालवीय माफी मांगे' ट्रेड करता रहा.
पढ़ें:Amit Malviya Tweet : आइजोल में बम गिराने वाले राजेश पायलट को इंदिरा गांधी ने दिया था इनाम, सचिन पायलट ने दिया ये जवाब, सीएम अशोक गहलोत ने भी साधा निशाना
इस पूरे घटनाक्रम में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी एंट्री हो गई है. अब तक जहां सचिन पायलट और अशोक गहलोत को एक-दूसरे का धुर विरोधी माना जाता है. आज वही गहलोत सचिन पायलट के पक्ष में खड़े हो गए. गहलोत ने ट्वीट कर यह लिखा कि कांग्रेस नेता राजेश पायलट भारतीय वायु सेना के वीर पायलट थे. उनका अपमान कर भाजपा भारतीय वायुसेना के बलिदान का अपमान कर रही है. इस बात की पूरे देश को निंदा करनी चाहिए. अब साफ है कि अब तक जिस मुद्दे पर पार्टी और आम जनता का पायलट को समर्थन मिल रहा था. उस मामले में गहलोत का भी समर्थन सचिन पायलट को मिल गया है. अब इस मुद्दे को भी भाजपा के खिलाफ कांग्रेस मिलकर उठती दिखेगी.