जयपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए (CM Gehlot target BJP) कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से तो बीजेपी विचलित हो रही है और बेतुके बयान दे रही है. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी कि इस यात्रा में लाखों लोग जुड़े हुए हैं और यात्रा जब राजस्थान में पहुंचेगी तो भारी उत्साह देखने को मिलेगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot on Rahul Gandhi Yatra) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कैबिनेट में चर्चा की गई थी. तमाम मंत्री यात्रा में भागीदारी निभाएंगे. कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है. गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ समय से देश में माहौल बिगड़ रहा है. लेकिन केंद्र सरकार इसे लेकर कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही.
पढ़ें.CM गहलोत ने की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ, PM के मानगढ़ कार्यक्रम पर दिया ये बड़ा बयान
इस यात्रा का मुख्य मकसद बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ आवाज उठाना और लोगों को एक दूसरे से जोड़ना है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी विचलित हो गई है. बीजेपी के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं. देश में इस समय तनाव के हालात बने हुए हैं और आजादी के बाद इस तरह का माहौल पहली बार देखने को मिल रहा है.
पढ़ें.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान अहम पड़ाव, यात्रा तक बयानबाजी पर कंट्रोल की कवायद
हिमाचल और गुजरात में कांग्रेस जीतेगीःवहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हिमाचल और गुजरात में होने वाले चुनाव में (Gehlot claim victory in Gujarat Himachal election) कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत होगी. चुनाव से पूर्व गुजरात में कई यात्राएं पार्टी की ओर से निकाली गई और लोगों का काफी सपोर्ट देखने को मिला है. गहलोत ने कहा कि हाल ही में गुजरात में एक पुल हादसा हुआ और बड़ी संख्या में लोग मारे गए. लेकिन गुजरात में मौजूदा सरकार उसकी जांच नहीं करवा रही. गहलोत ने मांग करते हुए कहा कि इस हादसे की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा या फिर रिटायर्ड जज से करवानी चाहिए. हादसे में जो भी आरोपी है उन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं हो.