जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Former Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru) की जयंती के मौके पर जयपुर के त्रिपोलिया बाजार से रामनिवास बाग तक पैदल मार्च कर प्रतीकात्मक 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली. इस दौरान रामनिवास बाग में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ गहलोत ने सावरकर के 9 बार माफी मांगने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जानबूझकर षड्यंत्र के तहत आजादी के स्वर्णिम महोत्सव से पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम को साइट किया.
गहलोत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आज भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतिहास को (CM Gehlot serious allegations on PM Modi) तोड़ मरोड़ रहे हो, लेकिन अगर आने वाली पीढ़ी को सही इतिहास नहीं बताया गया तो आने वाले समय में मोदी जी का इतिहास भी इसी तरीके से तोड़ा मरोड़ा जाएगा. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्रियों का नाम नहीं लेने की कसम खा रखी है. आज देश की वर्तमान सरकार का चाल चरित्र सामने आ चुका है जिसे पूरा देश देख रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित नेहरू घर बार छोड़कर आजादी की लड़ाई में शामिल हुए और जेल गए. उन्होंने पहले प्रधानमंत्री के तौर पर देश की नींव रखी और इसे खड़ा किया. बड़ी-बड़ी संस्थाएं चाहे ईएमएस हो, आईआईटी हो या फिर बड़े-बड़े बांध भाखड़ा डैम का निर्माण उन्होंने करवाए. आगे भाखड़ा डैम के निर्माण का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग तब अफवाह फैलाते थे कि नेहरू डैम के जरिए बिजली बनाएंगे और उससे पानी की ताकत खींच लेंगे. जब मैंने यह बात रखी तो इन्हीं भाजपा के लोगों ने मेरे बयान को गलत तरीके से वायरल कर दिया.