जयपुर.पुलिस मुख्यालय में बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब पूछा गया कि राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सुविधा देने के मामले में राजस्थान मंत्री वेतन संशोधन अधिनियम 2017 को अवैध घोषित कर दिया है. ऐसे में क्या अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को आवंटित बंगला सरकार वापस लेगी.
वहीं इस पर जवाब देते हुए गहलोत ने कहा कि यह फैसला सरकार करेगी कि पूर्व मुख्यमंत्री को बंगला दिया जाए या नहीं दिया जाए. पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सुविधा के मामले पर हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करते हैं.