राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM अशोक गहलोत ने दी राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की सौगात, 140 करोड़ की लागत से हुआ तैयार - rajasthan hindi news

जयपुर के झालाना में सीएम गहलोत ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की सौगात दी है. यहीं विश्वस्तरी सेमिनार औऱ कार्यशालाएं आयोजित की जा सकेंगी.

Rajasthan International Center
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण

By

Published : Apr 17, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 9:45 PM IST

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण

जयपुर. झालाना क्षेत्र में बने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकार्पण किया. सीएम गहलोत ने अधिकारियों के साथ सेंटर का विजिट भी किया. राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की नींव गहलोत ने ही 10 साल पहले अप्रैल 2013 में रखी थी. हालांकि सरकार बदलने के बाद इस प्रोजेक्ट का काम कछुए की चाल से हुआ, लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रोजेक्ट को दोबारा गति दी.

दरअसल, इस सेंटर को नेशनल-इंटरनेशनल लेवल के सम्मेलन और कार्यशाला सहित दूसरे कार्यों के लिए किया गया है. यहां 1700 लोगों के बैठने की क्षमता वाले 5 से ज्यादा सेमिनार हॉल हैं. इसके अलावा रेस्टोरेंट, लाइब्रेरी और 240 कारों की क्षमता वाली बेसमेंट पार्किंग भी है. 140 करोड़ की लागत से करीब 7.44 हेक्टेयर जमीन पर इस सेंटर को दो फेज में बनाया गया है.

पढ़ें.अब IAS-RAS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की मिलेगी निशुल्क कोचिंग, NSUI के स्थापना दिवस पर CM गहलोत करेंगे शुरुआत

पं नेहरू ई-लाइब्रेरी और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की वेबसाइट की लांच
कार्यक्रम के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अप्रैल 2011 में सीएम गहलोत ने ही इस इंटरनेशनल सेंटर का विजन देखा था. अप्रैल 2013 में यहां का काम शुरू हुआ और फिर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई और उनकी जो परिपाटी रही है कि कांग्रेस पार्टी ने जो प्रोजेक्ट शुरू किया उस पर ध्यान नहीं दिया. 5 साल में यहां 1 ईंट नहीं रखी गई. फिर जब दोबारा गहलोत सीएम बने तो यहां पर काम शुरू हुआ और आज इस सेंटर का काम पूरा हो चुका है.

पढ़ें.Vande Bharat Train : पटरियों पर दौड़ने लगी वंदे भारत, पहले दिन 560 लोगों ने किया सफर

कांग्रेस सरकार ने बीजेपी सरकार के जो भी काम अधूरे रहे जैसे ट्रांसपोर्ट नगर का फ्लाईओवर, खासा कोठी का गलत फ्लाईओवर समेत कई काम पूरे किए. इस सरकार में भी जाहोता, बस्सी, दांतली आरओबी, बंबाला पुलिया और भारत जोड़ो सेतु का काम भी गहलोत सरकार ने पूरा किया.

इस दौरान मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मंत्री भजन लाल जाटव सहित जयपुर शहर के कई विधायक और दोनों निगमों के महापौर, मुख्य सचिव कई आईएएस अधिकारी और जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 17, 2023, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details