जयपुर.नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा को लेकर विपक्ष के निशाने पर रही गहलोत सरकार ने अब महिला सुरक्षा (Gehlot government big step in women safety) को लेकर संवेदनशील निर्णय लिया है. सरकार ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त बजट प्रावधान को स्वीकृत दी है. मुख्यमंत्री गहलोत ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में चल रहे 45 पॉक्सो न्यायालयों के लिए निर्भया फंड में 60 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है.
60 करोड़ का अतिरिक्त बजट:बता दें कि राष्ट्रीय मिशन (फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट) निर्भया फंड के अंतर्गत प्रदेश में 45 पॉक्सो न्यायालय संचालित हैं, जिनमें राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत की फंडिंग की जाती है. इस फंड के लिए सीएम गहलोत ने 40.27 करोड़ रुपए राज्य निधि मद में और 19.73 करोड़ रुपए केन्द्रीयांश मद में अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है. इससे इन पॉक्सो न्यायालयों में पदस्थापित कर्मचारियों/अधिकारियों के आगामी माह के संवेतन का निर्बाध आहरण हो सकेगा.