राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रियंका की गाड़ी में बैठे सीएम गहलोत और धीरज गुर्जर, निकाह कार्यक्रम में की शिरकत - निकाह में पहुंची प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को कांग्रेस सचिव जुबेर खान के साथ विधायक साफिया जुबेर के पुत्र के निकाह कार्यक्रम में पहुंची. वहीं, इस दौरान एयरपोर्ट पर उनकी अगुवाई के लिए सीएम, डिप्टी सीएम और प्रदेश के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे सहित कई नेता मौजूद रहे.

जयपुर में प्रियंका गांधी,  Priyanka Gandhi in Jaipur
जयपुर में प्रियंका गांधी

By

Published : Jan 10, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 8:18 PM IST

जयपुर.AICC महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को AICC सचिव जुबेर खान के साथ अलवर के रामगढ़ की विधायक साफिया जुबेर के पुत्र के निकाह कार्यक्रम में पहुंची. प्रियंका गांधी शाम 4 बजकर 30 मिनट पर स्टेट हैंगर पर चार्टर से पहुंची.

प्रियंका की गांड़ी में बैठे सीएम गहलोत और धीरज गुर्जर

जहां एयरपोर्ट पर उनकी अगुवाई करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे के साथ गहलोत सरकार के ज्यादातर मंत्री मौजूद रहे.

एयरपोर्ट से प्रियंका गांधी जिस गाड़ी में सवार होकर विवाह स्थल पर पहुंची उसमें बैठने के लिए प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही यूपी के प्रभारी सचिव धीरज गुर्जर को अपनी गाड़ी में साथ आने का इशारा किया.

पढ़ें- जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुईं प्रियंका गांधी, निजी कार्यक्रम में होने आईं थी शरीक

गाड़ी में आगे की सीट पर यूपी के प्रभारी सचिव धीरज गुर्जर बैठे तो प्रियंका गांधी के साथ मुख्यमंत्री गहलोत पीछे की सीट पर बैठे. एयरपोर्ट से प्रियंका गांधी सीधे विवाह स्थल पहुंची, जहां पर उन्होंने वर-वधु को आर्शीवाद दिया.

इस दौरान उन्होंने स्टेज पर वर-वधु के साथ फोटो भी खिंचवाई. प्रियंका करीब एक घंटे तक निकाह कार्यक्रम में रहीं. वहीं, प्रियंका गांधी के अल्पाहार के दौरान सीएम गहलोत, डिप्टी सीएम पायलट और तमाम नेताओं ने भी साथ में अल्पाहार लिया. जिसके बाद प्रियंका गांधी 6 बजे वापस एयरपोर्ट के लिए निकल गईं. जहां से प्रियंका चार्टर प्लेन से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.

Last Updated : Jan 10, 2020, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details