राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करोड़ों रुपए खर्च कर राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश हुई, यात्रा ने सब ध्वस्त किया- अशोक गहलोत

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना (CM Gehlot target BJP) साधा है. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस यात्रा को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है.

सीएम गहलोत का भाजपा पर निशाना
सीएम गहलोत का भाजपा पर निशाना

By

Published : Dec 24, 2022, 9:33 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 10:16 PM IST

सीएम गहलोत का भाजपा पर निशाना

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से हरियाणा में पहुंच चुकी है. राजस्थान में जिस तरह का समर्थन इस भारत जोड़ो यात्रा को मिला उसके बाद कांग्रेस के नेता उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस यात्रा को सफल बताते हुए (CM Gehlot target BJP) विपक्ष को निशाने पर लिया . गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को राजस्थान सहित सभी अन्य राज्यों में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. बीजेपी ने जो करोड़ों रुपए खर्च करके सोशल मीडिया (cm Gehlot allegation in BJP IT cell) के जरिए राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र किया था, वह इस यात्रा के माध्यम से ध्वस्त हो गया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान में खूब उत्साह था. सभी ने अपने खुलकर विचार में प्रकट किए. सब जगह से रिपोर्ट अच्छी आ रही है . गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पब्लिक ने भी साथ दिया है, भारत जोड़ो यात्रा का. लोग समझ गए कि महंगाई की मार बहुत बड़ी है. केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बहुत भयंकर रूप से फैल चुकी है, कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. देश में तनाव और हिंसा का माहौल है, वह समाप्त होना चाहिए. गहलोत ने कहा कि जहां पर यात्रा नहीं गई है, वहां के यह संदेश पहुंच चुका है , उसी को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं.

पढ़ें.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पर CM गहलोत का पलटवार, कहा- राहुल गांधी की यात्रा में उमड़ी भीड़ से घबराई भाजपा, अब दे रही कोविड प्रोटोकॉल का हवाला

राजस्थान में होगा कांग्रेस का अधिवेशनः गहलोत ने कहा कि राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस की ओर से शीघ्र ही अधिवेशन बुला रही है. इसमें बैठकर विचार करेंगे जो प्रोग्राम हमें दिया है उसे कैसे इंप्लीमेंट करें, उसको लेकर चर्चा करेंगे . गहलोत ने कहा कि अधिवेशन में एक प्रस्ताव भी पास होगा कि इस तरह से कांग्रेस को आगे काम करना है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सभी नेताओं ने अपने मन की बात भी राहुल गांधी से की है और एक अच्छे माहौल में यह यात्रा राजस्थान से होकर गुजरी है.

पढ़ें.राजस्थान में सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, राहुल के जय सियाराम के नारे को बुलंद कर रहे गहलोत

करोड़ो रुपए खर्च कर इमेज धूमिल कीःसीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की इमेज का जहां तक सवाल है एक षड्यंत्र था , करोड़ों रुपए खर्च करके सोशल मीडिया के जरिये छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई. लेकिन इस यात्रा के माध्यम से वह अब ध्वस्त हो चुका है . राहुल गांधी की नई इमेज देश के के सामने है. गहलोत ने कहा कि यह निश्चित मान के चलिए कि उनकी यात्रा बहुत सफल रही और आगे भी सफल होगी.

पत्र लिख कर यात्रा को रोकने की कोशिशः सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र लिखा वह किसके दबाव में लिखा यह पता नहीं. 20 तारीख की हमारे मेंबर पार्लियामेंट कहते हैं कि कोरोना फेल रहा है , यात्रा रुकनी चाहिए. उसी दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मुझे भी और राहुल गांधी को भी लिखा . ऐसा होता नहीं है , गहलोत ने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता राजस्थान में तो हम खुद मांग करते. गहलोत ने कहा कि कोरोना हमारी प्राथमिकता है , हम इसमें कोई लापरवाही नही बरतेंगे. पहले भी राजस्थान वह राज्य था जिसने देश में अपना मॉडल बनाया.

Last Updated : Dec 24, 2022, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details