डूंगरपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 25 जून को वागड़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत डूंगरपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर कांग्रेस के साथ ही प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 25 जून को वागड़ दौरे पर - डूंगरपुर
सीएम अशोक गहलोत 25 जून को वागड़ के दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 25 जून को सुबह 9 बजे प्लेन से डूंगरपुर के दोवड़ा हवाई पट्टी पर पहुचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आएंगे. जहां, किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 25 जून को सुबह 9 बजे प्लेन से डूंगरपुर के दोवड़ा हवाई पट्टी पर पहुचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आएंगे. जहां, किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सम्मेलन में कांग्रेस सरकार की ओर किसानों की कर्जमाफी योजना सहित कई अन्य योजनाओं को जनता तक पहुचाएंगे. वहीं, आगामी महीने में पंचायतीराज चुनावों को लेकर भी मुख्यमंत्री का यह दौरा माना जा रहा है.
वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना आते ही कांग्रेस के साथ ही पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में किसान सम्मेलन की सभा को लेकर मंच, पांडाल, हेलीपेड ओर पार्किंग व्यवस्था को लेकर जायजा लेते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री किसान सम्मेलन के बाद बांसवाड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री का बांसवाडा के आनंदपुरी और कुशलगढ़ में कार्यक्रम होगा. इसके बाद प्रतापगढ़ जिले में भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है. शनिवार देर शाम को पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा, जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, एसपी शंकरदत्त शर्मा, एडीएम पुष्पेन्द्रसिंह, एएसपी अशोक कुमार सहित पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन और कई अधिकारी मौजूद थे.