जयपुर.सीएम आवास पर सोमवार को रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
रोजा इफ्तार में सीएम गहलोत और उप मुख्यमंत्री पायलट हुए शामिल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकारी निवास पर आज रमजान के पाक महीने में रोजा इफ्तार कार्यक्रम रखा गया. जहां राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर से आए रोजेदारों ने मगरिब की अजान के बाद खजूर और शरबत के साथ रोजा खोला इसके बाद मुफ्ती ने सभी को नमाज अदा करवाई. नमाज में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने देश और प्रदेश की खुशहाली और अमन-चैन की दुआ मांगी.
रोज इफ्तार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए. उन्होंने मुस्लिम भाइयों को मुबारक बाद दी. इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सीएम अशोक गहलोत डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत अन्य नेताओं का स्वागत किया.
इस मौके पर सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी यहां रोजा इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस खास मौके पर इबादत से देश और प्रदेश में खुशहाली आती है.