जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यभार संभालने के साथ ही आम जनता से जुड़े कामों को लेकर एक्शन में हैं. लगातार अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चल रहा है और अंतिम छोर पर बैठी प्रदेश की जनता को किस तरह से अधिक-अधिक लाभ दिए जाएं, इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम भजनलाल आम जन से जुड़े 9 संकल्प लिए. इन संकल्पों को भजनलाल शर्मा ने जनता के सामने आग्रह के रूप में रखा है. ये वही 9 संकल्प हैं जो पीएम मोदी ने रखे थे, जिन्हें भजनलाल ने प्रदेश की जनता के सामने रखा.
ये हैं 9 संकल्प : प्रदेश की जनता के सामने 9 संकल्प रखते हुए इन 9 संकल्पों को सीएम भजनलाल ने 9 आग्रह बताया. जिसमें पहला- पानी की बूंद-बूंद बचाएं, जल संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें. दूसरा- गांव गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरूक करें. तीसरा- अपने गांव, मोहल्ले, शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए काम करें.