राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भजनलाल ने दोहराया 'मोदी मंत्र', राजस्थान की जनता के सामने रखा 9 संकल्प - संकल्पों को आग्रह बताया

Bhajanlal Sharma Nine Sankalp, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता के सामने 9 संकल्प रखे. सीएम भजनलाल ने 9 संकल्पों को आग्रह बताया है.

भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2023, 9:11 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यभार संभालने के साथ ही आम जनता से जुड़े कामों को लेकर एक्शन में हैं. लगातार अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चल रहा है और अंतिम छोर पर बैठी प्रदेश की जनता को किस तरह से अधिक-अधिक लाभ दिए जाएं, इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम भजनलाल आम जन से जुड़े 9 संकल्प लिए. इन संकल्पों को भजनलाल शर्मा ने जनता के सामने आग्रह के रूप में रखा है. ये वही 9 संकल्प हैं जो पीएम मोदी ने रखे थे, जिन्हें भजनलाल ने प्रदेश की जनता के सामने रखा.

ये हैं 9 संकल्प : प्रदेश की जनता के सामने 9 संकल्प रखते हुए इन 9 संकल्पों को सीएम भजनलाल ने 9 आग्रह बताया. जिसमें पहला- पानी की बूंद-बूंद बचाएं, जल संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें. दूसरा- गांव गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरूक करें. तीसरा- अपने गांव, मोहल्ले, शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए काम करें.

पढ़ें :पीएम मोदी का स्वर्वेद मंदिर से नौ संकल्प का आह्वान, काशी में भारत का अविनाशी वैभव

चौथा- जितना हो सके आप लोकल को, स्थानीय प्रोडक्ट्स को प्रमोट करिए. मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करिए. पांचवा- जितना हो सके, पहले अपने देश को देखिए. छठा- प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करते रहिए. सातवां- मिलेट्स यानी श्री अन्न को अपने जीवन में शामिल करिए. इसका खूब प्रचार-प्रसार करिए. आठवां- फिटनेस, योग हो, स्पोर्ट्स हो, उसे भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए. नौवां- कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए. उसकी मदद करिए. यह भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के मंदिर में लोकार्पण के समय यह संकल्प रखे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details