जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति गंभीर हैं. प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की चाह के मद्देनजर मंगलवार को अल सुबह वो कड़कडाती ठंड के बावजूद कोहरे के बीच सिटी पार्क में पहुंचे. उन्होंने आम जनता के साथ ही मॉर्निंग वॉक किया. साथ ही उन्होंने पार्क की जरूरी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम भजनलाल ने आम जनता से भी बड़ी सहजता से बातचीत की.
सीएम को देख आम जनता हुई हैरान : दरअसल, जयपुर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगभग जीरो पर है. ठंड भी अधिक बढ़ गई. इसके बावजूद फिटनेस के लिए कोहरे और ठंड के बीच भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मॉर्निंग वॉक के लिए मानसरोवर स्थित सिटी पार्क पहुंचे. अचानक सिटी पार्क में वॉक कर रही जनता मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर हैरान रह गई. सीएम भजनलाल ने बड़ी सादगी के साथ आम जनता के साथ ही वॉक किया. इस दौरान उन्होंने सामान्य कार्यकर्ता की तरह सभी से मुलाकात भी की और समस्याओं के बारे में भी जाना.