जयपुर. दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय पर सभी नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी के पदाधिकारी से संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी को संदेश दिया कि वह जन सेवक के रूप में जनता की सेवा करें. पीएम मोदी के संदेश पर अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी चल पड़े हैं. उन्होंने अपने सभी मंत्रीमंडल के सदस्यों से आह्वान किया है कि वह महीने में एक रात किसी भी एक गांव में गुजारें. इसके साथ सप्ताह में 5 दिन यानि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक मुख्यालय पर और दो दिन शनिवार और रविवार को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आमजन की जनसुनवाई करें.
मंत्री एक दिन गांव में गुजारें रात : दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी सांसदों से आह्वान किया था कि वह महीने में एक दिन अपने लोकसभा क्षेत्र के किसी भी गांव जाकर रहें और वहीं रात गुजारें, ताकि इससे आमजन की समस्या को आसानी से समझा जा सके और उसका समाधान किया जा सके. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी चल पड़े हैं.
पढ़ें :अटरू के आटोन में सीएम भजनलाल का दौरा 11 को, आज कलेक्टर लेंगे अधिकारियों की बैठक
भजनलाल शर्मा ने अपने सभी मंत्रिमंडल के सदस्यों को संदेश दिया है कि वह महीने में एक दिन अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में किसी भी एक गांव में जाकर रात गुजारें. वहीं पर आम जनता से सीधा संवाद करें. उनकी समस्याओं को सुनें और उनका समाधान निकालें. दरअसल, इसके पीछे उद्देश्य यही है कि जब मंत्री आम जनता के बीच में 24 घंटे गुजारेंगे तो उन्हें वहां की मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में अच्छे से समझ हो सकेगी. इसके साथ आम जनता भी आसानी से अपनी बात मंत्री को कह सकेगी.
मंत्री हर दिन करें जनसुनवाई : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को विकसित भारत संकल्प यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने और यात्रा का लाभ सभी हकदार को मिले, ऐसा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को संदेश दिया कि वो सप्ताह में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक मुख्यालय और दो दिन यानी शनिवार और रविवार को अपने क्षेत्र में जनसुनवाई करें. सीएम ने मंत्रियों को साफ संदेश दिया कि कोई भी मंत्री आम जनता के लिए अपने बंगले के दरवाजे बंद न रखे. हर दिन निर्धारित समय पर आमजन की जनसुनवाई हो. भजनलाल ने पीएम मोदी के संदेश को दोहराते हुए कहा कि जनता ने पांच साल सेवा करने का मौका दिया है. जनता के सेवक के रूप में काम करें.