सीएम भजन लाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना जयपुर. मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने पहली बार कांग्रेस को खुले मंच से जमकर आड़े हाथों लिया. भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि हम उनकी योजनाओं को बंद करेंगे, लेकिन मैं उनसे कहना चाहूंगा की जनता के हित से जुड़ी कोई भी योजना भाजपा सरकार बंद नहीं करेगी, बल्कि उन्हें और अच्छे से लागू करेगी. उन्होंने कहा कि आज से सरकारी स्तर पर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. प्रदेश में सभी जगह शिविर लगाए जा रहे हैं.
कोई योजना बंद नहीं होगी : सीएम भजन लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत यात्रा के अभियान चल रहे हैं. हमें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है. केंद्र सरकार की 39 योजनाएं हैं, इन योजनाओं के लाभ से कोई भी व्यक्ति छूट न जाए उसकी चिंता करनी है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वाले कह रहे हमारी योजनाएं हमारा काम है, उन्हें बंद किया जा रहा है, लेकिन हम कोई भी योजना बंद नहीं करेंगे, बल्कि हम योजना को अच्छे से लागू करेंगे. हम दवाइयां बंद नहीं करेंगे और अच्छी से अच्छी दवाइयां शामिल करेंगे. जनता से जुड़ी कोई योजना बंद नहीं करेंगे, उसको आगे बढ़ाएंगे. अच्छी योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे उसको लेकर सरकार अपना प्रयास करेगी.
पढ़ें:भजनलाल सरकार पर गहलोत का प्रहार, जानिए क्यों उठाया सवाल
महिला सुरक्षा और जीरो टॉलरेंस : सीएम भजन लाल ने कहा कि हम किसी कीमत पर महिला अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को साफ निर्देश दिया जा चुका है कि अगर आपने सिफारिश की तो उसको भी बख्शा नहीं जाएगा, कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि ससकार का ध्येय जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने का है. भ्रष्टाचार को जड़ मूल से नष्ट करना है. सरकार अपने संकल्प पत्र पर काम करेगी. जन आकांक्षाओं को पूरा करने में सरकार किसी भी तरह से कोई कोताही नहीं बरतेगा और इसको लेकर अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं. सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए सरकार कटिबद्ध है.
महिला सुरक्षा और जीरो टॉलरेंस पर जोर सरकारी स्तर पर सुशासन दिवस: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया है, प्रत्येक पंचायत और निकाय में सुशासन दिवस मनाया जाए. आज सरकारी स्तर पर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. घर से बीजेपी कार्यालय की तरफ निकल रहा था, मेरे मन में विचार आया सुशासन दिवस के दिन मुझे एसएमएस जाना चाहिए. मैंने औचक निरीक्षण किया और मैं अधिकारियों को कहा अब राज बदल गया है. हम सभी को लगाना होगा जनता की अपेक्षा अधिक है. जनता के मन में यह विश्वास है पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं, जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ता भी जनता के बीच में जाएं. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी जगह शिविर लगाए जा रहे हैं. कार्यकर्ता इन शिविरों में पूरी तरह से लगे हुए हैं.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की बात को आगे बढ़ाया है. गरीब कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही है. संकल्प पत्र में जो भी वादे किए हैं वो एक-एक पूरा करेंगे. हमारी सरकार ने 100 दिन की योजना बनाई है, आने वाले दिनों में उस पर काम करेंगे.
पढ़ें: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की एक और योजना बंद, भजनलाल सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम पर लगाया ब्रेक
आयुष्मान योजना में 25 लाख का इलाज :सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने आयुष्मान योजना में 5 लाख की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख तक किया है. इसके बाद अब प्रदेश में इस योजना के तहत खर्च राशि 25 लाख रुपए तक की करने पर कार्य किया जा रहा है. भाजपा सरकार के राज में नि:शुल्क मिलने वाली दवाइयां बंद नहीं की जाएंगी, बल्कि गंभीर बीमारियों में उपयोगी दवाइयों को भी नि:शुल्क योजना के तहत मरीजों को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाएगी. सीएम भजनलाल ने कहा कि श्रद्धेय अटल के सपने को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार सबका साथ सबका विकास योजना पर कार्य करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल ने गरीब कल्याण का सपना देखा और पीएम ने उसे साकार करने की दिशा में कार्य किए. इस दिशा में भारत विकसित संकल्प यात्रा में शासन प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर जन कल्याणकारी योजनाओं से उसे लाभान्वित करेगा. इस दिशा में जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़कर कार्य करना होगा.