पेपर लीक के खिलाफ एसआईटी के गठन का फैसला जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण के साथ ही अब काम काज संभाल लिया है .कामकाज संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं पर सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. पहले ही दिन सरकार ने पेपरलीक की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने का फैसला किया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा युवाओं के भविष्य को अंधकार में डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम भजनलाल ने कहा कि भविष्य में पेपरलीक नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा. पेपरलीक करने वालों किो सजा दिलाई जाएगी. आज ही हमने पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी बनाने का फैसला किया है. इसके साथ सीएम ने कहा कि महिलाओं, बालिकाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था बर्दाश्त नहीं होगी.
पढ़ें:शपथ लेने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने संभाला पदभार, ये नेता रहे मौजूद
महिला सुरक्षा बड़ा मुद्दा:मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि गत वर्षों में महिला सुरक्षा प्रदेश में एक बड़ा मुद्दा रहा है, प्रदेश की महिलाओं में सुरक्षा की भावना विकसित करने के लिए महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के समूल उन्मूलन के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए, ताकि प्रदेश की मातृशक्ति को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसके साथ ही, असामाजिक और आपराधिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे महिलाओं के विरुद्ध होने वाले सभी अपराधों की पूर्णतया रोकथाम हो सके.
प्रदेश की जनता को मिलेगी भ्रष्टाचार से मुक्ति:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त रही है, अब जनता को इस समस्या से मुक्ति मिलनी चाहिए. प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेन्स की नीति पर चलते हुए कार्य करेगी. एक भी भ्रष्टाचारी कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगा. प्रदेश के सभी राजकीय कार्यालयों में शुचिता के साथ कार्य होना चाहिए. लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण होना चाहिए और कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का संवेदनशीलता और सम्मान के साथ समाधान होना चाहिए .
पढ़ें:भव्य समारोह में भजनलाल ने ली राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री की शपथ, 20 साल बाद बने दो डिप्टी सीएम
पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी होगी गठित: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गत वर्षों में वृहद स्तर पर पेपर लीक की घटनाएं सामने आई हैं. इससे प्रदेश के युवाओं का मनोबल टूटा है. साथ ही, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं के प्रति उनका विश्वास कमजोर हुआ है. उन्होंने कहा कि गत पांच वर्षों में हुए पेपर लीक के मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का निर्णय लिया गया है. इससे ऐसे जघन्य अपराध कर प्रदेश की युवा शक्ति के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी. साथ ही, भविष्य में कोई पेपर लीक की घटना न हो यह सुनिश्वित किया जाएगा .
संगठित अपराधों के उन्मूलन के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फॉर्स: मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश में बड़ी संख्या में गैंग और गैंगस्टर पनपे हैं. आमजन इनके आंतक के साये में जीवन व्यतीत करने के लिए विवश था. इनकी गतिविधियों की वजह से प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. इसे वापस पटरी पर लाने तथा प्रदेश में शांति और सुशासन की स्थापना के लिए संगठित अपराध का उन्मूलन आवश्यक है . इस के लिए एडीजीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष कार्यदल (एंटी गैंगस्टर टास्क फॉर्स) के गठन का निर्णय लिया गया है. इसका उददेश्य सभी प्रकार के गैंगस्टर के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करना होगा .
पढ़ें:राजस्थान में भजन 'राज' का आगाज, ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना अल्बर्ट हॉल
विकसित भारत संकल्प यात्रा से जनता तक पहुंचेगी योजनाएं:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश के नरेन्द्र मोदी के विजन पर चलते हुए भारत विकासशील से विकसित देश बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है. इसी विजन को पूरा करने के लिए चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश में सभी लाभार्थियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाकर उनके सशक्तिकरण का कार्य करेगी. विकसित भारत संकल्प यात्रा की ओर से अब तक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित सभी प्रदेशवासियों को लाभान्वित किया जाएगा .