जयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को इस कार्यकाल का पांचवां और अंतिम बजट (Rajasthan Budget 2023) पेश करेंगे. हालांकि पहले 8 फरवरी को बजट आना था, लेकिन अब बजट की तारीखों में संभावित बदलाव किया गया है. इसके साथ ही आज जिस तरह से पेपर लीक मामले पर भाजपा और अन्य दलों ने विधानसभा में हंगामा किया, उसके बाद अब मंगलवार को पेपर लीक मामले में सरकार चर्चा के लिए तैयार हो गई है.
कल पेपर लीक मामले में चर्चा- मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल के दौरान यह चर्चा हो सकती है क्योंकि कार्य सलाहकार समिति की आज हुई बैठक में यह प्रस्ताव आए हैं. इन प्रस्तावों को मंगलवार को पहले सदन के पटल पर रखा जाएगा, उसके बाद ही विधानसभा का आगे का बिजनेस घोषित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार आज हुई बीएसी की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि सदन में मंगलवार को पेपर लीक मामले में चर्चा होगी.
राजस्थान विधानसभा बजट सत्र पढ़ें-Budget Session 2023: पेपर लीक मामले पर सदन में हंगामा, कटारिया राज्यपाल से बोले- आपका काम केवल भाषण पढ़ना है क्या?
पेपर लीक मामले में सरकार को घेरेगी बीजेपी- कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन सदन में मंगलवार को रखे जाने के बाद ही यह चर्चा होगी. मंगलवार को होने वाली संभावित पेपर लीक पर चर्चा में विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा तो वहीं सरकार की ओर से भी पेपर लीक मामले में चर्चा के बाद जवाब दिया जाएगा. मंगलवार को पेपर लीक पर चर्चा के बाद 25 से 29 जनवरी तक अवकाश रहेगा. 30 और 31 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 1 फरवरी को केंद्र के बजट के चलते अवकाश रहेगा और 2 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना जवाब सदन में रखेंगे.
पढ़ें-3 RLP MLAs Expelled: विधानसभा कार्यवाही में डाली बाधा, स्पीकर ने आरएलपी विधायकों को बाहर निकाला