राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉ कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन कल, CM गहलोत करेंगे शिरकत, पंजाबी और हरियाणवी कलाकार देंगे प्रस्तुति - ETV Bharat Rajasthan News

सीएम अशोक गहलोत मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय के (RU Law College Function) उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में कई सिंगर प्रस्तुति भी देंगे.

Rajasthan University
राजस्थान विश्वविद्यालय

By

Published : Mar 13, 2023, 6:42 PM IST

कलाकारों ने साझा किया वीडियो

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत चुनावी वर्ष में युवाओं से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. इसी क्रम में मंगलवार को गहलोत राजस्थान विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे. घूमर पांडाल में सजे मंच पर सीएम के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर बानी संधू, हरियाणवी सिंगर विक्की काजला, एमडी और बीरू कटारिया जैसे कलाकार परफॉर्मेंस देंगे.

विधि महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. उद्घाटन समारोह के मंच पर कई कांग्रेसी दिग्गज और भविष्य के नेता, छात्र संघ प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. विधि महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जैफ ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत का जुड़ाव युवाओं के साथ रहता है. इस बार उन्होंने युवाओं पर केंद्रित बजट पेश किया, जिसके बाद पहली मर्तबा सीएम राजस्थान विश्वविद्यालय में युवाओं से रूबरू होंगे. ऐसे में महाविद्यालय के छात्रों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत छात्रों को भी संबोधित करेंगे. उद्घाटन समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिसमें कई सिंगर परफॉर्मेंस देंगे.

पढे़ं. RPSC की परीक्षा में राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फहराया परचम, पहले स्थान पर रहीं दीक्षा दीक्षित

आयोजन से पहले पंजाबी सिंगर बानी संधू ने अपने अंदाज में पंजाबी गाना गाते हुए एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने विधि महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में शरीक होने की बात कही. साथ ही कहा कि वो इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. वहीं हरियाणवी सिंगर विक्की काजला ने छात्रों के लिए वीडियो बनाकर शेयर करते हुए कहा कि वो 14 मार्च को जयपुर आ रहे हैं. उन्होंने विधि महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाने पर अध्यक्ष हिमांशु का धन्यवाद ज्ञापित किया. उनके अलावा बीरू कटारिया ने कहा कि इस कार्यक्रम में पहुंचकर वो जमकर मस्ती करने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details