जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को महंगाई राहत कैम्प की शुरुआत की है. गहलोत सरकार की ओर बजट में की गई घोषणा के तहत 100 यूनिट निशुल्क बिजली, ₹500 में गैस सिलेंडर और खाद्य फूड पैकेट सहित 10 योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसके लिए महंगाई राहत कैम्प में जाकर रजिट्रेशन कराना होगा. सीएम गहलोत ने हर जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत देने के लिए कैम्प की शुरुआत की है. ये कैम्प 30 जून तक चलेगा.
महंगाई राहत कैम्प का शुभारंभ :मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट में कई जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है. अब इन्हें धरातल पर उतारने के लिए महंगाई राहत कैम्प की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री ने आज सुबह 10 बजे सांगानेर की ग्राम पंचायत महापुरा में महंगाई राहत कैम्प का शुभारंभ किया. कैम्प की शुरुआत होने के बाद आम नागरिक कभी भी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का स्वतः ही लाभ मोलने लग जाएगा. योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. कोई भी व्यक्ति अन्य जिलों के कैम्पों में भी जनाधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है.
पढ़ें. Mahangai Rahat Shivir Abhiyan : राजधानी में 44 स्थानों पर लगेंगे शिविर, लाभार्थी उठा सकेंगे 10 योजनाओं का लाभ लेकिन...
ग्राम पंचायतों और वार्डों में कैम्प :बता दें कि महंगाई राहत कैम्प में आम जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए 2000 स्थाई कैम्प लगाए जाएंगे. यह सभी कैम्प जिला प्रशासन और राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे. कैम्प का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है.
इन 10 योजनाओं का मिलेगा लाभ :
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह)
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह)
- मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
- महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 दिवस अतिरिक्त)
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिवस)
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह)
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
- मुख्यंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (अब 25 लाख रुपए का बीमा)
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (अब 10 लाख रुपए का बीमा)