राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

MLAs Apartment in Jaipur : माननीयों के फ्लैट्स तैयार, 12 अगस्त को सीएम करेंगे लोकार्पण - Rajasthan MLAs flat ready to inaugurate in jaipur

जयपुर में एमएलए के नवनिर्मित अपार्टमेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 अगस्त को करेंगे. इसकी अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष सीपी जोशी करेंगे और इसके विशिष्ट अतिथि शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ होेगे.

MLA Residence flats picture from outside
विधायक निवास की तस्वीर

By

Published : Aug 9, 2023, 12:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश के माननीयों के लिए आवासन मंडल की ओर से तैयार की गई विधायक आवास परियोजना का 12 अगस्त को लोकार्पण किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार 12 अगस्त को शाम 6:30 बजे सभी विधायकों की उपस्थिति में इसका लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी करेंगे. इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ विशिष्ट होंगे. इस कार्यक्रम में सांसदों, पूर्व विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है.

विधायक निवास का मुख्य द्वार

प्रदेश के माननीय अब किसी क्वार्टर में नहीं बल्कि लग्जरी फ्लैट्स में रहेंगे. 2 साल पहले 11 अगस्त 2021 को जिस विधायक आवास परियोजना की नींव रखी गई थी, उसने मूर्त रूप ले लिया है. यहां 24 हजार 160 वर्ग मीटर जमीन पर 6 टावर बनाए गए हैं. जिसमें 160 लग्जरी फ्लैट तैयार किए गए हैं. इन फुली फर्निश्ड 4 बीएचके फ्लैट में एक सर्वेंट रूम भी बनाया गया है. प्रत्येक फ्लैट का बिल्ट अप एरिया 3200 वर्ग फीट है. महज 2 साल में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. यहां 160 फ्लैट के साथ सेंट्रल लॉन, क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट जिम और वॉकिंग ट्रैक सुविधाएं विधायकों के लिए विकसित की गई है.

विधायक निवास परिसर में बने पार्क

खास बात ये है कि इन विधायक आवास में जयपुर की विरासत और विधानसभा का टच भी देखने को मिलेगा. वहीं सेंट्रल लॉन को देशी-विदेशी प्लांट्स और स्कल्पचर से सुसज्जित किया गया है. यहां सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी के साथ-साथ अंडर व्हीकल स्कैनर सिस्टम, बैगेज स्कैनर और पेरीफेरियल इंटुडर एलर्ट सिस्टम भी लगाया गया है. विधायकों के 4 बीएचके फ्लैट्स को 3 पार्ट में बांटा गया है. जिसमें ऑफिस एरिया, रेजिडेंशियल एरिया और यूटिलिटी एरिया के साथ सर्वेंट रूम बनाया गया है.

विधायक फ्लैट में बने मौड्यूलर किचन

इन फ्लैट्स में विधायकों के लिए तमाम लग्जरी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. वहीं विधायक आवास में फसाड़ एलईडी लाइटिंग, वाईफाई, एटीएम, मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर, बीसलपुर का पानी, दो जीएसएस से बिजली आपूर्ति की अवस्था सुनिश्चित की गई है. वहीं दो मंजिला बेसमेंट पार्किंग में तकरीबन 921 फोर व्हीलर खड़ी की जा सकेंगी. यहां भी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन और स्मार्ट पार्किंग सिस्टम की सुविधा विकसित की गई है.

विधायक निवास में बने फ्लैट का बेडरूम

पढ़ें SPECIAL : प्रदेश के MLAs को मिलेगा 4BHK लग्जरी फ्लैटस, देखिए कैसा बना है विधायक आवास

बहरहाल, अब 12 अगस्त को इस लग्जरी अपार्टमेंट का लोकार्पण होने जा रहा है. इसे फाइनल टच दिया जा चुका है. अब विधानसभा चुनाव में समय ज्यादा नहीं बचा है. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि इन आवासों को नए विधायकों को ही आवंटित किया जाएगा.

विधायक निवास में बने फ्लैट का डाइनिंग रूम

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details