जयपुर. जयपुर के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को कैंसर पीड़ित बच्चों को खुशी के कुछ लम्हे बांटे गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत भी साक्षी बनी. दरअसल, ड्रीम्ज फाउंडेशन की ओर से यह आयोजन किया गया था. जिसमें कैंसर से पीड़ित बच्चों को उनके मन चाहे तोहफे देकर उनके चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश की गई थी. मौके पर शिरकत करने आई ड्रीम्ज सुनीता गहलोत ने कहा कि इन बच्चों से हमें जीवन की महत्वपूर्ण सीख मिलती है. जिस तरह के यह बच्चे अपने गम को भूलकर छोटी-छोटी चीजों में खुशियों को पाते हैं, हमें भी जीवन में यही सोच लेकर आगे बढ़ना चाहिए. इस मौके पर बच्चों को साइकिल, वीडियो गेम, रिमोट कंट्रोल कार, क्रिकेट सेट, डॉल हाउस, वाटर फिल्टर सहित कई उपहार दिए गए. वहीं, बच्चों का मनोरंजन करने के लिए विभिन्न आयोजन भी किए गए.
सुनीता गहलोत ने बताया अपने गीतों का राज : ड्रीम्ज फाउंडेशन की इस मुहिम के इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत ने रघुवर जानकी के ब्याह के गीत को गाकर बच्चों को सुनाया और बच्चों ने भी इस गीत का आनंद लिया. इस मौके पर सुनीता गहलोत ने अपनी गायकी की राज भी बांटे. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने स्मिता बंसल की अकैडमी में 5 साल तक गायकी की ट्रेनिंग ली है उनके पसंदीदा गीतों के शब्द हमेशा उन्हें अंदर तक सुखद अहसास पहुंचाते हैं. कैंसर पीड़ित बच्चों के बीच खुद की मौजूदगी को लेकर भी सुनीता गहलोत ने खुशी जाहिर की.