राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेट्रो को ट्रांसपोर्ट नगर तक दौड़ाने की तैयारी, ERCP पर सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री को कहा नकारा-निकम्मा - ट्रांसपोर्ट नगर

राजधानी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विकास कार्यों की सौगात देते हुए तीन महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया. जबकि चार योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने ईआरसीपी पर केंद्र सरकार को घेरा और केंद्रीय मंत्री को नकारा-निकम्मा तक कह दिया.

Ashok Gehlot Targets Modi Government
Ashok Gehlot Targets Modi Government

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 5:04 PM IST

सीएम गहलोत का बड़ा बयान...

जयपुर. राजधानी जयपुर को विकास कार्यों की सौगात देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया और चार परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार बदलती है तो काम रुक जाते हैं. सरकार बदलने के कारण ही 38 हजार करोड़ की रिफाइनरी अब 72 हजार करोड़ की हो गई है. इससे आमजन का नुकसान हुआ है. भाजपा वाले सरकार बदलने से योजनाएं बंद कर देते हैं, लेकिन हमने वसुंधरा राजे के समय की पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) बंद नहीं की.

पीएम ने इसी जयपुर में वादा किया था कि वे इसे सकारात्मक रूप से देखेंगे, लेकिन दुख होता है कि पीएम वादा करे और पूरा नहीं हो. सीएम गहलोत यहीं नहीं रुके, उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि केंद्रीय मंत्री यहां के हैं. हमारे मंत्री और जोधपुर से सांसद हैं. इतने नकारा और निकम्मा कि एक परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करवा सकते. वे बहानेबाजी करते हैं और जनता को भ्रमित करते हैं. प्रदेश की जनता ने 25 सांसद चुनकर भेजे, वे क्या कर रहे हैं.

पढ़ें :सीएम गहलोत ने फिर खोला पिटारा, मंत्रिमंडल की बैठक में 63 प्रस्तावों को मंजूरी, कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी सरकारी नौकरी

मेट्रो से सफर कर पहुंचे शिलान्यास करने : सीएम ने गुरुवार को रामगंज से ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो परियोजना के फेज 1 सी का भी शिलान्यास किया. इसके लिए मेट्रो से सफर कर पहुंचे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि मेट्रो सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक दौड़े. इसके आगे के लिए हमारा सपना है कि चौमूं, चाकसू जैसे आसपास के कस्बों तक मेट्रो का विस्तार हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिले. साथ ही कहा कि आज आर्थिक विकास दर के लिहाज से राजस्थान उत्तर भारत का नंबर वन प्रदेश है. राजस्थान की जीडीपी 2030 तक 30 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

मिशन 2030 एक सपना, दो करोड़ लोगों ने दिए सुझाव : सीएम ने मिशन 2030 का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक सपना है, हम राजस्थान को 2030 तक आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं. इसके लिए सभी से राय ली जा रही है. अब तक दो करोड़ लोगों ने इस पर ऑनलाइन और ऑफलाइन अपनी राय दी है. इस पर काम चल रहा है और विजन डॉक्यूमेंट में इन्हें शामिल किया जाएगा. 2030 में कौन सीएम होगा, किसकी सरकार होगी, यह इसकी बात नहीं है. यह हमारे सपने की बात है.

आर्मी और कोर्ट भर्ती में भी लीक हो रहे पेपर : सीएम गहलोत ने कहा कि आज हर प्रदेश में पेपर लीक हो रहे हैं. आर्मी और कोर्ट की भर्तियों में भी पेपर लीक हो रहे हैं, लेकिन हमने कड़ा कानून बनाया है. पिछली सरकार के समय भी पेपर लीक हुए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हमने कार्रवाई की है और आरोपियों को जेल भिजवाया है. उन्होंने ईडी की कार्रवाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है और संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. केंद्रीय जांच एजेंसियों पर दबाव है, इसलिए उन्हें आना पड़ता है.

तीन महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण

धारीवाल बोले-7 चौराहे होंगे ट्रैफिक लाइट फ्री : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं को पूरा करते हुए विभाग ने करीब दो हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य हाथ में लिए हैं. विरासत का संरक्षण करते हुए सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. सीएम की मंशा है कि जयपुर के सभी चौराहे ट्रैफिक लाइट फ्री हों. पहले चरण में सात चौराहों का चयन किया गया है. इनमें आज लक्ष्मी मंदिर तिराहे को ट्रैफिक लाइट फ्री करते हुए नेहरू उद्यान अंडरपास शुरू किया गया है. अपने संबोधन के दौरान धारीवाल जल्दबाजी में मंत्री प्रताप सिंह व कुछ अन्य मंचस्थ अतिथियों का नाम लेना भूल गए. बाद में माफी मांगते हुए उनका नाम लिया और संबोधन आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जो प्रोजेक्ट भाजपा की सरकार अधूरा छोड़कर गई थी. हमने उन्हें भी पूरा करवाया है.

नेहरू उद्यान अंडरपास का किया लोकार्पण : सीएम ने लक्ष्मी मंदिर तिराहे को ट्रैफिक लाइट फ्री करते हुए नेहरू उद्यान अंडरपास का लोकार्पण किया. इस पर करीब 81.25 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसी तरह रामनिवास गार्डन में करीब 84 करोड़ रुपये की लागत से बनी दो मंजिला भूमिगत पार्किंग और आगरा रोड पर सिल्वन पार्क में 7.60 करोड़ रुपये की लागत से करवाए गए कार्यों का भी लोकार्पण किया.

कांग्रेस नेताओं के साथ सीएम गहलोत

श्री गोविंद देव जी मंदिर क्षेत्र में 120 करोड़ से विकास कार्य : श्री गोविंद देव जी मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और 120 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण किया. 10 करोड़ रुपये से ईदगाह क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों, राजस्थान हाईकोर्ट के सामने 50 करोड़ से बनने वाली भूमिगत पार्किंग और 75 करोड़ रुपये से शिवदासपुरा (टोंक रोड), कानोता (आगरा रोड) और बाल मुकुंदपुर (अजमेर रोड) पर बनने वाले सैटेलाइट अस्पताल का भी शिलान्यास किया. इससे पहले सीएम ने मेट्रो के रामगंज से ट्रांसपोर्ट नगर तक विस्तार के काम का भी शिलान्यास किया.

कम भीड़ देखकर जताई नाराजगी : विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए रामनिवास गार्डन में अल्बर्ट हॉल के सामने मंच लगाया गया. लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई, लेकिन जब सीएम मंच पर पहुंचे तो काफी कम लोग पहुंचे और पीछे कुर्सियां खाली पड़ी थी. इस पर सीएम ने नाराजगी जाहिर की.

Last Updated : Sep 21, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details