जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को दूदू के दौरे पर रहे, उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. साथ ही सिलेंडर के दाम करने के फैसले को चुनावी स्टंट करार दिया. उन्होंने मोदी सरकार से गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए करने की भी मांग की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार के 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराने के फैसले से केंद्र सरकार दबाव में आ गई थी. इसके बाद मोदी सरकार ने सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम कर दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 500 रुपए में सिलेंडर दे सकती है तो केंद्र सरकार 200 रुपए कम करे, ये क्या बात हुई?
इसे भी पढ़ें -जिसने जहर खाया वो मरेगा, किसान नहीं डरते ईडी, सीबीआई से, सरकार रिपीट होने पर बजेगी इनकी बैंड : गोविंद सिंह डोटासरा
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 200 रुपए भी कम इसलिए किए हैं, क्योंकि चुनाव सिर पर है और जब राजस्थान सरकार ने 500 रुपए कम किए तो वो चुनावी मैदान में जनता के सामने क्या कहेंगे? यही कारण है कि राजस्थान के फैसले को देखते हुए मजबूरी में केंद्र सरकार ने 200 रुपए कम किए हैं. गहलोत ने आगे किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की भी मांग की. साथ ही कहा कि 25 लाख के स्वास्थ्य बीमा योजना व शहरी रोजगार योजना को पूरे देश में लागू किया जाए.
इसे भी पढ़ें -ED Raid in Rajasthan : जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार पर ईडी का एक्शन, बीजेपी का आरोप- मंत्री और विधायकों का सीधा इंवॉल्वमेंट, एक्शन तो होगा ही
अगर सरकार बनी तो बनेंगे और भी नए जिले - मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश में 19 नए जिले बनाए हैं, लेकिन लोगों को 50 जिलों में दूदू जिले को लेकर शंका थी. खैर, मैं स्वयं अधिकारियों को विश्वास में लेकर उन्हें समझाया की दूदू जिला बनना जरूरी है. गहलोत ने कहा कि पहले जिला मुख्यालय तक आने में लोगों को 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. इसी दूरी को कम करने के लिए यह प्रयोग किए गए और अगर फिर से उनकी राज्य में सरकार बनती है तो संभावना के अनुरुप नए जिले बनाए जाएंगे.