जयपुर.लगभग 51 दिनों बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को व्हीलचेयर छोड़ अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक में बिना किसी व्हीलचेयर के पहुंचे थे. हालांकि उनके स्टाफ ने सावधानी के तौर पर व्हीलचेयर साथ रखी थी, लेकिन स्टाफ उसे दूसरी गाड़ी में वापस लेकर लौट गया, हालांकि सीएम गहलोत के पैरों पर अब तक पट्टियां बंधी हुई हैं.
व्हीलचेयर के सहारे ही काम निपटाए : अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही चुनावी दौरों पर निकलना शुरू करेंगे. आपको बता दें कि अशोक गहलोत के 29 जून को मुख्यमंत्री आवास पर स्लिप होकर गिर गए थे. इसके चलते उनके दोनों पैरों के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था. अपने पैरों में लगी चोट को लेकर उन्होंने कई बार भाजपा नेताओं पर निशाना भी साधा था. उन्होंने कहा था कि भाजपा नेताओं ने उनकी चोट पर संवेदना जताने की जगह मजाक उड़ाया है. चोट के चलते बीते 2 महीनों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में ज्यादातर समय मुख्यमंत्री आवास में ही रहे और उन्होंने व्हीलचेयर के सहारे ही सरकारी और चुनाव संबंधित काम निपटाए.