जयपुर. कर्नाटक में हुए चुनाव के परिणाम के प्रारंभिक रुझान सामने आ रहे हैं. रुझानों में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिख रही है. कांग्रेस को मिली इस बढ़त के बाद देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक की जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि कर्नाटक की जनता ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. वहीं, बीजेपी ने कहा कि अभी फाइनल परिणाम सामने आने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी.
सांप्रदायिक राजनीति को नकारा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.