जयपुर. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें याद किया. राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग में स्थित पंडित नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस बीच चुनावी माहौल में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चैलेंज भी दे दिया कि सरकार के कामों और विकास की योजनाओं पर बहस करें.
उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे, गृह मंत्री अमित शाह भी आएंगे और भड़काने वाला काम करेंगे. हम उनको चैलेंज देते हैं कि आप जिस राज्य में जा रहे हो, उन राज्यों की सरकारों की पांच साल में परफॉर्मेंस क्या रही, जो उन्होंने फैसले किए हैं. उस पर बोलो आप. कोई कमी लगती है तो गुस्सा करो. हमने जो विकास किए हैं, उस पर आपको कुछ कहना हो तो कहिए.
हम तो विकास के आधार पर मांग रहे हैं वोट : सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा कि हम तो विकास के आधार पर वोट मांग रहे हैं, जो फैसले किए हैं आम लोगों के लिए. उसके आधार पर हम इस बार वोट मांग रहे हैं. हमने विधानसभा में जो कानून बनाए हैं, उसके आधार पर बात कर रहे हैं. हमारा इश्यू विकास है, गुड गवर्नेंस है राजस्थान की. उसकी काट तो वो करते नहीं हैं.