जयपुर. कांग्रेस पार्टी में अहमद पटेल एक ऐसा नाम रहे हैं, जिनकी दशकों तक राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में ऐसी धमक रही कि बड़े से बड़े नेता उनसे मिलने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते थे. बीते साल अहमद पटेल का कोरोना के चलते निधन हो गया. लेकिन अहमद पटेल के गुजर जाने के बाद वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि उनके बेटे फैसल अहमद पटेल को लोगों के काम करवाने में कांग्रेस शासित राज्यों में ही दिक्कत आने लगी है.
हालात यह है कि अल्पसंख्यकों के काम करवाने के लिए भी उन्हें ट्वीट (Faisal Ahmed Patel tweet) के जरिए नाराजगी दर्ज करवाने पड़ रही है. मुख्यमंत्री तो दूर की बात मुख्यमंत्री के ओएसडी (Gehlot OSD Shashikant Sharma) तक उनका फोन नहीं उठा रहे हैं. फैसल पटेल ने आज सुबह ट्वीट (Faisal Ahmed Patel tweet) कर उसमें लिखा कि राजस्थान के गरीब अल्पसंख्यक लोग मुझे काम को लेकर फोन करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी शशिकांत शर्मा मेरा फोन तक नहीं उठाते.