राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अमित शाह के बयान पर ओएसडी लोकेश शर्मा का पलटवार, बोले- जिनके इरादे स्पष्ट नहीं, वो प्रेस वार्ता से भी डरते हैं - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेणेश्वर धाम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने पलटवार किया है.

CM Ashok Gehlot OSD Lokesh Sharma,  Lokesh Sharma has hit back
अमित शाह के बयान पर ओएसडी लोकेश शर्मा का पलटवार.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2023, 7:06 PM IST

जयपुर.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को बेणेश्वर धाम में हुई जनसभा में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का जनता से आह्वान किया. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं से सीएम गहलोत ने प्रदेश की जनता को सशक्त बनाया है और अब वे 2030 तक राजस्थान को हर क्षेत्र में सिरमौर बनाने के लिए मिशन 2030 पर काम कर रहे हैं.

लोकेश शर्मा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आए दिन सार्वजनिक प्रेस वार्ता करके राजस्थान की जनता को अपनी सरकार के 5 साल का रिपोर्ट कार्ड देने का काम करते हैं. जनता को गुड गवर्नेंस देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उनकी अपने काम-काज को जनता-जनार्दन के सामने पारदर्शिता से रखने की गजब की हिम्मत और मंशा भी रहती है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से प्रेस वार्ता करने से वो डरते हैं, जिनके इरादे स्पष्ट नहीं होते, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री के वादे और इरादे दोनों स्पष्ट हैं.

पढ़ेंः Rajasthan: डूंगरपुर में अमित शाह बोले- देश को घमंडिया एलाइंज से मुक्ति की जरूरत है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार उखाड़ फेंको

कमजोर परिवारों को दिया जा रहा संबलः लोकेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान की जनता बखूबी जानती है कि सीएम गहलोत ने देश में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई से त्रस्त आमजन के लिए प्रदेश में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने शुरू किए. अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जा रहे हैं. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज दिया जा रहा है. सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संबल प्रदान किया है. सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले हैं ताकि गरीब के बच्चों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके.

पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023: फलोदी पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कहा- केंद्र सरकार पूरे देश को 500 में सिलेंडर क्यों नहीं देती ?

अब मिशन 2030 पर आगे बढ़ रहे सीएमः लोकेश शर्मा ने कहा कि देश में पहली बार किसी राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य का अधिकार दिया है. न्यूनतम आय का कानून पास किया और गांवों के साथ ही शहरों में भी रोजगार की गारंटी दी. ऐसे कई फैसलों और योजनाओं ने लोगों को सशक्त बनाया है. अब यहां सत्ता परिवर्तन की कोई बात नहीं करता. राजस्थान को हर क्षेत्र में भारत का सिरमौर बनाने के लिए मिशन 2030 की सोच के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे बढ़ रहे हैं. लोकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं से पूछा कि अनर्गल आरोपों से बाहर आइए और आप ये बताइए कि आपने राजस्थान के लिए क्या किया ?.

ABOUT THE AUTHOR

...view details