जयपुर. सरदारशहर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह परिणाम सरकार की गुड गवर्नेंस का (Gehlot on election results) नतीजा है. आज का चुनाव परिणाम सरकार की रिपीट होने के संकेत हैं. जनता को सरकार के कामकाज सरकार की योजनाएं पसंद आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि OPS का जादू हिमाचल में चला है.
9 उपचुनाव में से 7 कांग्रेस ने जीतेः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब तक राजस्थान में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इनमें 7 सीटों पर विपक्ष पार्टी को जवाब देते हुए कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. मात्र एक सीट पर बीजेपी को जीत मिली है, जबकि एक सीट पर उन्होंने साझा चुनाव लड़ा था. गहलोत ने कहा कि पिछले उपचुनाव में तो बीजेपी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई थी. आज यह दुष्प्रचार कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि सरकार के कामकाज और सरकार की योजनाओं से आम जनता को लाभ मिल रहा है . शानदार योजनाओं की वजह से जनता ने सरकार को जनादेश दिया है.
सरदारशहर उपचुनाव नतीजों पर बोले गहलोत पढ़ें.सरदारशहर में कांग्रेस ने मारी बाजी, जनता ने जताया अनिल शर्मा पर भरोसा
आज के परिणाम रिपीट का संकेतःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरदारशहर उपचुनाव में बीजेपी ने सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया. लेकिन विपक्ष के इन झूठे आरोपों पर वहां की जनता ने कोई भरोसा नहीं किया. जिस तरह से दुगने बहुमत के साथ में कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है ये दिखाता है कि सरकार के गुड गवर्नेंस से लोग खुश हैं. कांग्रेस सरकार के 4 साल में जो कामकाज हुए वह जनता को पसंद आ रहे हैं. योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है. यह आज के चुनाव के नतीजे बता रहे हैं . गहलोत ने कहा कि विपक्ष भले ही अपनी हार पर कुछ भी सफाई दे , लेकिन जो परिणाम सामने आए हैं वही संकेत दे रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर से बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. यह परिणाम सरकार के रिपीट होने के संकेत हैं .
पढ़ें.चुनाव परिणाम पर बोले मंत्री कल्ला, भाजपा से मुकाबला के लिए एकजुट हो विपक्ष
ये क्या जीत है ?: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात चुनाव के परिणाम पर कहा कि (Gehlot on gujarat election results) क्या यह जो जीत हुई है , क्या गुजरात में बीजेपी की जीत करा दिया जाएगा ?. गुजरात के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह ने लगातार कामकाज छोड़कर केम्पेन में लगे रहे. किस तरह से जनता को शासन के दबाव में रखा ये सबने देखा. गहलोत ने कहा कि भले ही बीजेपी गुजरात चुनाव जीत गई हो मगर जनता में भारी नाराजगी है. इस जीत को जीत नहीं कहा जा सकता है क्या ? गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में कौन जीतेगा कौन हारेगा यह तो समय बताएगा. आजादी के बाद से बहुमत में जितने आए हैं . हमेशा चुनाव सिद्धांतों पर होता है विचारधारा पर होता है . कांग्रेस उसी सिद्धांत और विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
हिमाचल में OPS: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हिमाचल में जो परिणाम (Gehlot on Himachal election results) आए हैं, वह बीजेपी के अहंकार को बताने वाले हैं. कांग्रेस की राजस्थान में जो सरकार के कामकाज की उनमें से एक नारा हमने हिमाचल में दिया था कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो वहां पर भी OPS को लागू किया जाएगा. आज ओपीएस का जादू हिमाचल में चला है .