राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्दलीय विधायकों संग मुख्यमंत्री गहलोत की वार्ता, पायलट समर्थक MLA मुकेश भाकर का तंज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 13 निर्दलीयों से मंगलवार रात को मुलाकात की है. वहीं पायलट समर्थक विधायक मुकेश भाकर ने कटाक्ष किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2023, 11:05 AM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में आज जमकर हंगामा होने के आसार है लेकिन इससे पहले राजधानी जयपुर में कांग्रेस पार्टी का राजनीतिक पारा अपने पूरे उफान पर है. जहां एक ओर 10:30 विधानसभा में लाल डायरी लहराने वाले राजेंद्र गुढ़ा मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखेंगे. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी विधानसभा में फ्लोर मैनेजमेंट संभालने का काम शुरू कर दिया है. यही कारण है कि 3 दिन पहले जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजेंद्र गुढ़ा के साथ बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए पांचों विधायकों से मुलाकात की.

वहीं मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी 13 निर्दलीय विधायकों से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की. हालांकि इस मुलाकात को निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य की जानकारी को लेकर की गई मुलाकात बताया. लेकिन राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच यह कहा जा रहा है कि सभी विधायकों को यह कहा गया है कि वह विधानसभा में कांग्रेस को पूरा समर्थन दें. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह भी कहा है कि उन्होंने पूरे 5 साल इमानदारी से कांग्रेस का साथ दिया है. ऐसे में पार्टी आने वाले चुनाव में उनके टिकट पर गंभीरता से विचार करे.

पायलट समर्थक मुकेश भाकर का लाडनू एसडीएम के बहाने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष :तमाम घटनाक्रम पर सचिन पायलट या उनके समर्थक विधायक कोई बयान नहीं दे रहे हैं. इसी बीच पायलट समर्थक विधायक मुकेश भाकर ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी देवाराम सैनी पर आभार के रूप में कटाक्ष करते हुए सवाल खड़े किए हैं. भाकर ने जो वीडियो जारी किया उसमें लिखा कि मैं मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी देवाराम सैनी का आभार करता हूं. जिन्होंने नागौर जिले और लाडनू में तहसीलदार और एसडीएम रहते हुए भ्रष्टाचार और गलत आचरण किया. उन्हें लाडनू एसडीएम लगाया गया है. भाकर ने कहा कि मैं लाडनू की जनता को सचेत करना चाहता हूं कि इनसे बचकर रहें तथा किसी तरह के भ्रष्टाचार और इनकी अभद्रता को तुरंत सार्वजनिक करें. बता दें कि मुकेश मीणा ने एसडीएम कार्तिकेय मीणा पर पहले भी सवाल उठाए थे. हालांकि जो वीडियो विधायक मुकेश भाकर ने जारी किया है वह काफी पुराना है.

पढ़ें 8 दिनों के ब्रेक के बाद विधानसभा की कार्यवाही आज, मदन दिलावर के निलंबन पर हंगामे के आसार, तो गुढ़ा के प्रेस वार्ता पर सबकी नजरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details