जयपुर.राजस्थान विधानसभा में आज जमकर हंगामा होने के आसार है लेकिन इससे पहले राजधानी जयपुर में कांग्रेस पार्टी का राजनीतिक पारा अपने पूरे उफान पर है. जहां एक ओर 10:30 विधानसभा में लाल डायरी लहराने वाले राजेंद्र गुढ़ा मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखेंगे. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी विधानसभा में फ्लोर मैनेजमेंट संभालने का काम शुरू कर दिया है. यही कारण है कि 3 दिन पहले जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजेंद्र गुढ़ा के साथ बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए पांचों विधायकों से मुलाकात की.
वहीं मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी 13 निर्दलीय विधायकों से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की. हालांकि इस मुलाकात को निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य की जानकारी को लेकर की गई मुलाकात बताया. लेकिन राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच यह कहा जा रहा है कि सभी विधायकों को यह कहा गया है कि वह विधानसभा में कांग्रेस को पूरा समर्थन दें. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह भी कहा है कि उन्होंने पूरे 5 साल इमानदारी से कांग्रेस का साथ दिया है. ऐसे में पार्टी आने वाले चुनाव में उनके टिकट पर गंभीरता से विचार करे.