जयपुर. तीन दिवसीय आईटी दिवस 2023 का आगाज रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टैक रन को हरी झंडी दिखाकर किया. कार्यक्रम में आए मिलिंद सोमन ने भी युवाओं का उत्साह बढ़ाया. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आने वाला समय सूचना प्रोद्यौगिकी का ही है.
टैक रन में शामिल युवाओं में सीएम गहलोत और अभिनेता मिलिंद सोमन का क्रेज इस कदर सिर चढ़ कर बोल रहा था कि जैसे ही सीएम ने रन को हरी झंडी दिखाई, बड़ी संख्या में युवा दौड़ना भूलकर सीएम के मंच के सामने आकर खड़े हो गए. साथ ही युवा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. सीएम गहलोत ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए रन में शामिल होने के लिए कहा. यहां तक कि कार्यक्रम में मौजूद अभिनेता मिलिंद सोमन को भी उन्हें याद दिलाना पड़ा कि वो रन में शामिल होने के लिए आए हैं, इसलिए यहां खड़े रहने की जगह दौड़ लगाएं. पांच किलोमीटर की ये रन जवाहर कला केंद्र से शुरू होकर तख्तेशाही रोड तक पहुंची और वहां से यू टर्न लेती हुई कॉमर्स कॉलेज पर समाप्त हुई.