राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैन समाज की अहिंसा रन को सीएम गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा- शांति का संदेश घर-घर पहुंचे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन की तरफ से महावीर दिगंबर जैन स्कूल में आयोजित 'जीतो अहिंसा मैराथन' को झंडी दिखाकर रवाना किया.

JITO Ahimsa Run in Jaipur
JITO Ahimsa Run in Jaipur

By

Published : Apr 2, 2023, 11:03 AM IST

Updated : Apr 2, 2023, 11:53 AM IST

जैन समाज की अहिंसा रन को सीएम गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जयपुर. राजधानी जयपुर में जैन समाज की 'अहिंसा रन' को सीएम गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अहिंसा दौड़ में शांति और अहिंसा के साथ फिट राजस्थान का संदेश दिया गया. रविवार सुबह महावीर स्कूल से हाईकोर्ट तक 'अहिंसा रन' में सैकड़ों महिला पुरुषों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शांति और अहिंसा का संदेश घर-घर तक पहुंचे. भगवान महावीर और महात्मा गांधी ने अहिंसा और शांति का संदेश दिया था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दीप प्रज्जवलित करके दौड़ की शुरुआत की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए. राजस्थान में अहिंसा विभाग का गठन किया गया है. आजादी की जंग भी सत्य और अहिंसा के आधार पर जीती गई. पूरी दुनिया में भारत से ही अहिंसा और शांति का संदेश फैला है. मुझे खुशी है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज होने जा रहा है. अहिंसा का रास्ता आज बहुत प्रासंगिक है. जिस देश, मुल्क, राज्य, जिले में शांति होती है, वह प्रगति करता है. जैन समाज का जीतो संगठन बहुत अच्छा काम कर रहा है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी जैन समाज के संतों से प्रभावित हुए. 2 अक्टूबर को UNO में विश्व अहिंसा दिवस मनाया जाता है. जीतो अहिंसा रन के लिए बधाई देते हुए कहा कि महिला विंग की ओर से दौड़ में भाग लिया जा रहा है. 50 प्रतिशत महिलाओं को दौड़ में भाग लेना चाहिए राजस्थान एकमात्र राज्य है, जहां पर शांति और अहिंसा का विभाग बनाया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो मैराथन दौड़ शुरू की गई है उसका थीम शांति और अहिंसा है. देश में जिस तरह के हालात हैं, उसमें शांति रहने की जरूरत है. पूरे देश में एकमात्र राजस्थान ऐसा राज्य है जहां हम लोगों ने शांति और अहिंसा का विभाग बनाया है. शांति और अहिंसा का संदेश घर-घर तक पहुंचे. यही महात्मा गांधी का संदेश था. देश में शांति और सद्भावना रहनी चाहिए. सभी जाति और सभी धर्म के लोग मिलकर चलें. इससे देश एक और अखंड रहेगा. भगवान महावीर और महात्मा गांधी ने शांति और अहिंसा का संदेश दिया था.

पढ़ें :कांग्रेस संभाग कार्यकर्ता सम्मेलन : मंत्री महेश जोशी ने लगवाए 'चौथी बार गहलोत सरकार' के नारे

मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भगवान महावीर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा, शांति और सत्य के आदर्श आज भी प्रासंगिक है. हम सभी को उनके बताए रास्तों पर चलने के साथ उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए. हमें मैराथन जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर जीवन में अहिंसा का प्रण लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि वही परिवार, समाज, प्रदेश आगे बढ़ता है, जो अहिंसा और शांति के रास्ते पर चलता हैं.

राज्य सरकार की ‘शांति और अहिंसा‘ की भावना को साकार करती ‘जीतो अहिंसा रन‘ रविवार को आयोजित हुई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह महावीर जैन दिगंबर विद्यालय से फ्लैग ऑफ कर धावकों का उत्साहवर्धन किया. सीएम गहलोत ने कहा कि जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) और लेडीज विंग की यह पहल युवाओं को प्रेरित करेगी. मुख्यमंत्री ने अक्टूबर में प्रस्तावित ‘जीतो कनेक्ट 2023‘ के पोस्टर का विमोचन भी किया.

Last Updated : Apr 2, 2023, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details