जयपुर. राजधानी जयपुर के चाकसू खंड के डोयां की ढाणी में गवारिया परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट गया, जब छोटे भाई की मौत के 3 दिन बाद ही क्रियाकर्म कर हरिद्वार से लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना जताई है. सीएम गहलोत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और पूरा प्रदेश इस परिवार के साथ है. साथ ही सीएम गहलोत ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
सीएम गहलोत ने ये कहा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर बयाव जारी किया. उन्होंने जयपुर के कोटखावदा में रविवार को सड़क हादसे में 4 लोगों की अकाल मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. गहलोत ने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5- 5 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी.