राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Road Accident: कोटखावदा सड़क हादसे पर CM गहलोत ने जताई संवेदना, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता - Jaipur Latest news

जयपुर के चाकसू में सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना जताई है. साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

By

Published : May 22, 2023, 9:29 AM IST

Updated : May 22, 2023, 9:42 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के चाकसू खंड के डोयां की ढाणी में गवारिया परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट गया, जब छोटे भाई की मौत के 3 दिन बाद ही क्रियाकर्म कर हरिद्वार से लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना जताई है. सीएम गहलोत ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और पूरा प्रदेश इस परिवार के साथ है. साथ ही सीएम गहलोत ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

सीएम गहलोत ने ये कहा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर बयाव जारी किया. उन्होंने जयपुर के कोटखावदा में रविवार को सड़क हादसे में 4 लोगों की अकाल मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. गहलोत ने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5- 5 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी.

पढ़ें : Rajasthan : बेकाबू थार ने सड़क किनारे बैठे 6 लोगों को रौंदा, 4 की मौत, मांगों पर नहीं बनी बात...धरना प्रदर्शन जारी

ये हुआ हादसा : दरअसल, कुशलपुरा स्थित डोयां की ढाणी निवासी मदन लाल की 17 मई को मौत हो गई थी. उसके क्रियाकर्म करवाने के लिए 19 मई को परिवार के 6 लोग हरिद्वार गए थे. रविवार को वे लौटे और पेड़ की छाया में परिजनों का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच चीमापुरा की ओर से बेकाबू थार ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में बड़े भाई सीताराम उसकी पत्नी अनिता, मदन लाल की पत्नी सुनीता और बेटे गोलू की मौत हो गई. वहीं, मदनलाल की 13 साल की बेटी आरती और बेटा विक्की घायल हो गए. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : May 22, 2023, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details