जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में प्रचार का पहिया 23 नवंबर को शाम 5 बजे से थम जाएगा. इससे पहले बुधवार और कल गुरुवार को भाजपा-कांग्रेस के नेता ताबड़तोड़ दौरे, रैलियां और सभाएं कर वोटर्स को लुभाने में जुटे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इमोशनल कार्ड खेला है. उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि वे यह समझकर कांग्रेस को वोट दें कि प्रदेश की सभी 200 सीटों पर मैं (सीएम अशोक गहलोत) चुनाव लड़ रहा हूं.
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान में कहा कि रैलियां और सभाएं तो हम पिछले चार-पांच महीने से कर ही रहे हैं. अब राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में कांग्रेस के 200 उम्मीदवार खड़े हैं. 100 से ज्यादा जगहों से डिमांड आ गई है. प्रदेशभर में 125 से 150 सीटों से मांग आई है, लेकिन सब जगह जाना संभव नहीं है. इसलिए "मैं सबसे अपील कर रहा हूं कि सभी 200 सीटों पर मैं खुद चुनाव लड़ रहा हूं. सबको आह्वान कर रहा हूं, कार्यकर्ताओं को भी जिनके बल बूते पर हम चुनाव जीतते हैं और आम मतदाताओं से भी, जो हमारे माई बाप हैं, वो चाहेंगे तो ही सरकार बनेगी हमारी."