राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम अशोक गहलोत बोले- 'भाजपा के तथाकथित नेता अपने क्षेत्र में फंसे रहे, कांग्रेस को मिलेगा स्पष्ट बहुमत' - CM अशोक गहलोत

राजस्थान में सत्ता की कुर्सी किसे मिलेगी और पांच साल तक कौन विपक्ष में बैठेगा, इसका फैसला 3 दिसंबर को हो जाएगा. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.

CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 4:44 PM IST

सीएम अशोक गहलोत बोले

जयपुर. राजस्थान के सियासी रण में किस पार्टी को जीत मिलेगी, इसका फैसला 3 दिसंबर को हो जाएगा. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेताओं पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने उन्हें (भाजपा नेताओं को) गंभीरता से नहीं लिया. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि 3 दिसंबर को जब ईवीएम में दर्ज जनता का फैसला सबके सामने आएगा तो कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.

सरकार क्यों नहीं बनेगी? :दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र और तेलंगाना के दौरे पर रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में यह दावा किया है. सीएम गहलोत ने कहा कि पूरे प्रदेश में दो बातें चल रहीं थीं. एक तो सरकार के विरुद्ध कोई लहर नहीं है. दूसरा मुख्यमंत्री के खिलाफ भी कोई विरोध नहीं है. बड़े-बड़े एक्सपर्ट कमोबेश अपनी यही राय दे रहे थे. डिस्कशन में सब लोग कह रहे थे कि राजस्थान में एंटी इनकंबेंसी बिल्कुल नहीं है. यह दो बातें पूरे प्रदेश में आमतौर पर देखने को मिली. यह दोनों ही फैक्टर हमारे पक्ष में जाते हैं, फिर सरकार क्यों नहीं बनेगी?

पढ़ें. चुनावी नतीजों से पहले भगवान के दरबार में अर्चना शर्मा, बोलीं राजनीतिक जीवन जनता के लिए होता है

भाजपा का धर्म और सनातन का मुद्दा नहीं चला :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने धर्म और सनातन का जो मुद्दा चलाया, वो चला नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पांच-छह अन्य नेताओं के अलावा राजस्थान के नेताओं ने तो चुनावी कैंपेन किया ही नहीं. राजस्थान के भाजपा के जितने तथाकथित नेता हैं, वह अपने क्षेत्र में फंसे रहे.

पढ़ें. भाजपा प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल ने किया बड़ा दावा, CM फेस पर बोले- फैसला हाईकमान के पास

ऐसी भाषा को उचित नहीं कह सकते :उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जो भाषा काम में ले रहे थे, वह उचित नहीं कही जा सकती है. लोगों को भड़काने वाली बातें होती हैं, जिससे तनाव होता है. सौभाग्य से राजस्थान में सब शांति से निपट गया. भाजपा के केंद्रीय नेताओं की भावना भड़काने वाली थी. जनता ने फिर भी उनकी परवाह नहीं की. इसके लिए मैं जनता को साधुवाद देता हूं, बधाई देता हूं और धन्यवाद देता हूं.

विकास का मॉडल बना राजस्थान :उन्होंने कहा कि लोग उनके (भाजपा) भड़काने में नहीं आए, यह बड़ी उपलब्धि है. हमारी सरकार की जो अप्रोच थी, जो हमारी योजनाएं थी और हमने जो कानून बनाए. जो नीतियां हमने लागू की और गारंटी देकर जो माहौल बनाया. राजस्थान विकास का मॉडल बना है. इसके चलते जनता ने उनकी परवाह नहीं की. अगर परवाह करते तो चुनाव तनाव में होते, लेकिन कुछ नहीं हुआ. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया की स्पष्ट बहुमत कांग्रेस को मिलेगा.

Last Updated : Nov 27, 2023, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details